रायबरेली: शहर के सारस होटल चौराहे के नजदीक कोरोना मरीज की देखरेख में लगे डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ के लिए अधिग्रहित किए गए एक निजी होटल की व्यवस्थाओं का कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बरते जाने पर सफाईकर्मियों के विरुद्ध एक्शन लेने की बात भी कही.
कमिश्नर मुकेश कुमार मेश्राम मंगलवार को रोहनिया के L1 केयर आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. सलोन में गैर प्रांतों से आए मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. उसको भी जांचने आईजी एसके भगत के साथ कमिश्नर पहुंचे. ग्रामीण क्षेत्रों का भी रुख करते हुए सार्वजनिक राशन वितरण की दुकानों की कार्यप्रणाली को परखा.
साथ ही निराश्रित गौशाला और गल्ला मंडी का भी औचक निरक्षण किया. हालांकि कस्बाई क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता में खामियों की बात को भी कमिश्नर ने स्वीकार किया. साथ ही इसके तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-रायबरेली में मिले 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट