रायबरेली: जिले में लॉकडाउन के दौरान हजारों मजदूरों की रोजो रोटी छिन गई. ऐसे ही मजदूरों की सहायता के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. कोई खाने का पैकेट देकर तो कोई उन्हें कच्चा राशन देकर उनकी सहायता कर रहा है.
ऊंचाहार में संचालित नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने खर्चे पर आस-पास के गांवों के लोगों को राशन बांटा.
सीआईएसएफ के जवानों ने बताया कि गरीबों को राशन बांटने का यह अभियान तब तक जारी रहेगी जब तक की प्रदेश में लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन के चलते मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. इस मुश्किल हालात में सामाजिक संगठन, केंद्र और राज्य सरकार गरीबों, मजदूरों और जरूरतमंदों को हर संभव मदद पहुंचा रही है.