रायबरेलीः केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी(MP Smriti Irani) अपने एक दिवसीय दौरे पर रविवार को रायबरेली पहुंचीं. कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले उनका काफिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा. यहां उन्होंने कोविड केयर सेंटर( crypto relief command center) का लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने बचत भवन में आयोजित दिशा बैठक की अध्यक्षता की.
बचत भवन में आयोजित दिशा बैठक में उन्होंने विकास की योजनाओं की जमीनी हकीकत जानी. बैठक में जिले के अधिकतर विधायक व अन्य सदस्यों के साथ ही अधिकारी भी मौजूद थे. इसी बीच बैठक में मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह अपने मोबाइल से रिकार्डिंग करते हुए दिखे.
मोबाइल से रिकॉर्डिंग करने पर केंद्रीय मंत्री नाराज हो गईं और तत्काल उन्हें निलंबित करने का निर्देश उच्च अधिकारियों को दे दिया. सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि अधिकारी मोबाइल से रिकार्डिंग कर रहा था. सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें निलंबित करने का निर्देश केंद्रीय मंत्री ने दिया है.