ETV Bharat / state

रायबरेली में धरने पर बैठीं भाजपा नेता, प्रशासन पर लगाए ये आरोप

यूपी के रायबरेली में भाजपा नेता एडवोकेट अनिता श्रीवास्तव गुरुवार को प्राशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गईं. उन्होंने प्रशासन पर विपक्षी पार्टियों के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया.

भाजपा नेता का धरना
भाजपा नेता का धरना
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:54 PM IST

रायबरेली: सदर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं भाजपा नेता एडवोकेट अनिता श्रीवास्तव गुरुवार को धरने पर बैठ गई. उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियों के इशारे पर काम करने का दावा किया.

मनाने के लिए पहुंचीं एसडीएम
प्रशासन के खिलाफ भाजपा नेता के धरने की खबर से खलबली मच गई. पुलिस बल के साथ एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने भाजपा नेता को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, भाजपा नेता अनिता श्रीवास्तव ने धरना खत्म करने से मना कर दिया.

अनिता श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं. नियमों के खिलाफ नाबालिगों को जेल भेजा जा रहा है. प्रशासनिक अमला विपक्षी पार्टियों के इशारे पर काम कर रहा है. मंदिर से मूर्ति को भी हटा दिया गया है. सम्मानित तरीके से प्रतिमा मिलने के बाद ही धरना समाप्त होगा.

पहले भी सुर्खियों में रही हैं अनिता श्रीवास्तव
साल 2017 में रायबरेली सदर से भाजपा प्रत्याशी के रुप मे चुनाव लड़ चुकी एडवोकेट अनिता श्रीवास्तव इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रही हैं. कभी डीएम कार्यालय के सामने और कभी एसपी दफ्तर के सामने वहअपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करती नज़र आती हैं. कुछ दिनों पूर्व ही खुद के ऊपर जानलेवा हमला होने का भी उन्होंने आरोप लगाया था.

रायबरेली: सदर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं भाजपा नेता एडवोकेट अनिता श्रीवास्तव गुरुवार को धरने पर बैठ गई. उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियों के इशारे पर काम करने का दावा किया.

मनाने के लिए पहुंचीं एसडीएम
प्रशासन के खिलाफ भाजपा नेता के धरने की खबर से खलबली मच गई. पुलिस बल के साथ एसडीएम सदर मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने भाजपा नेता को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, भाजपा नेता अनिता श्रीवास्तव ने धरना खत्म करने से मना कर दिया.

अनिता श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशासन के अधिकारी जनता का उत्पीड़न कर रहे हैं. नियमों के खिलाफ नाबालिगों को जेल भेजा जा रहा है. प्रशासनिक अमला विपक्षी पार्टियों के इशारे पर काम कर रहा है. मंदिर से मूर्ति को भी हटा दिया गया है. सम्मानित तरीके से प्रतिमा मिलने के बाद ही धरना समाप्त होगा.

पहले भी सुर्खियों में रही हैं अनिता श्रीवास्तव
साल 2017 में रायबरेली सदर से भाजपा प्रत्याशी के रुप मे चुनाव लड़ चुकी एडवोकेट अनिता श्रीवास्तव इससे पहले भी कई बार सुर्खियों में रही हैं. कभी डीएम कार्यालय के सामने और कभी एसपी दफ्तर के सामने वहअपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करती नज़र आती हैं. कुछ दिनों पूर्व ही खुद के ऊपर जानलेवा हमला होने का भी उन्होंने आरोप लगाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.