रायबरेली: कोरोना से बचाव को लेकर लागू किए गए लॉकडाउन ने केंद्रीय विद्यालय की दाखिला प्रक्रिया में रोड़ा अटकाने का काम किया है. आमतौर पर मार्च माह में सम्पन्न होने वाली इस प्रक्रिया की शुरुआत 15 मई तक भी नहीं हो सकी है.
![rae bareli latest news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-rae-02-kendriya-vidyalaya-admissions-on-hold-due-to-lock-down-pkg-7203796_15052020223016_1505f_1589562016_307.jpg)
जनपद के गोरा बाजार स्थित केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष मार्च माह में ही विद्यालय की प्रथम कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत के साथ ही अप्रैल से पढ़ाई भी शुरु हो जाती है. इस बार कोरोना के चलते इस प्रक्रिया को भी शुरु नहीं किया जा सका है.
केवीएस संगठन से इस बारे में जो भी निर्देश मिलेंगें उनके अनुसार ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.