ETV Bharat / state

रायबरेली एम्स में टेली ओपीडी से जुड़े 3 नए विशेषज्ञ चिकित्सक

रायबरेली स्थित एम्स में टेली ओपीडी सेवा के तहत तीन अन्य विभागों के चिकित्सकों को शामिल किया गया है. इससे मरीजों को और भी ज्यादा सहूलियत होगी और वह घर से किसी रोग और उसके उपचार के बारे में जानकारी ले सकते हैं.

एम्स
एम्स
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 9:23 AM IST

रायबरेली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने कार्यक्षेत्र के दायरे में इजाफा किया है. कोरोना काल में मरीजों तक अपनी सीधी पहुंच बनाने के लिए अप्रैल माह से ही एम्स ने टेली ओपीडी की शुरुआत की थी. तभी से 8 विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इसे चलाया जा रहा था. अब इसमें इजाफा करते हुए विभागों की कुल संख्या 11 कर दी गई है. 08 अक्टूबर से मरीज 11 विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे.

दरअसल, एम्स रायबरेली में 17 अप्रैल से टेली ओपीडी की शुरुआत की गई थी. संस्थान के नवनियुक्त निदेशक की अगुवाई में इसे बेहतरीन तरीके क्रियान्वित करने का दावा भी किया जा रहा था. टेली ओपीडी यानी टेलीफोन, मोबाइल कॉल, वीडियो कॉल या व्हाट्सएप कॉल के जरिए मरीज डॉक्टर से संपर्क साध कर इलाज और दवा के विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

रोजाना सैकड़ों की संख्या में ऐसे मरीज रायबरेली समेत आस पड़ोस के अन्य जनपदों से भी फोन करके एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं. खास बात यह है कि ज्यादातर मरीज चिकित्सकों के व्यवहार और बातचीत करने के तरीके से भी संतुष्ट बताए जा रहे हैं. यही कारण था अब तीन अन्य बेहद महत्वपूर्ण विभागों के चिकित्सकों को टेली ओपीडी के पैनल में शामिल किया गया है. 08 अक्टूबर से कुल 11 विभागों के चिकित्सकों द्वारा टेली ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा सकेगा.

संस्थान की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने बताया कि निदेशक डॉ. अरविंद राजवंशी के मार्गदर्शन में बेहद प्रभावी तरीके से इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है. चर्म रोग विभाग, मनोचिकित्सक, किडनी व मूत्रविज्ञान शल्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों को पैनल में शामिल किया गया है. 08 अक्टूबर से कुल 11 विभाग के चिकित्सकों से टेली ओपीडी के माध्यम से संपर्क किया जा सकेगा.

विभागवार चिकित्सकों का संपर्क सूत्र-

विभागचिकित्सकों के संपर्क सूत्र
चर्म रोग विभाग 9532444964
मनोचिकित्सक विभाग 9451641637
किडनी एवं मूत्रविज्ञान शल्य 9451234095
जनरल मेडिसिन 9451207950
शिशुरोग विभाग 9451221429
हड्डी रोग विभाग 9532993908
नेत्र रोग विभाग 9532994808
नाक-कान-गला 9532993808
स्त्री एवं प्रसूति विभाग 9532995408
जनरल सर्जरी 9532997608
दंत रोग विभाग 9532997408

रायबरेली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ने अपने कार्यक्षेत्र के दायरे में इजाफा किया है. कोरोना काल में मरीजों तक अपनी सीधी पहुंच बनाने के लिए अप्रैल माह से ही एम्स ने टेली ओपीडी की शुरुआत की थी. तभी से 8 विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में इसे चलाया जा रहा था. अब इसमें इजाफा करते हुए विभागों की कुल संख्या 11 कर दी गई है. 08 अक्टूबर से मरीज 11 विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज संबंधी जानकारी हासिल कर सकेंगे.

दरअसल, एम्स रायबरेली में 17 अप्रैल से टेली ओपीडी की शुरुआत की गई थी. संस्थान के नवनियुक्त निदेशक की अगुवाई में इसे बेहतरीन तरीके क्रियान्वित करने का दावा भी किया जा रहा था. टेली ओपीडी यानी टेलीफोन, मोबाइल कॉल, वीडियो कॉल या व्हाट्सएप कॉल के जरिए मरीज डॉक्टर से संपर्क साध कर इलाज और दवा के विषय में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

रोजाना सैकड़ों की संख्या में ऐसे मरीज रायबरेली समेत आस पड़ोस के अन्य जनपदों से भी फोन करके एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं. खास बात यह है कि ज्यादातर मरीज चिकित्सकों के व्यवहार और बातचीत करने के तरीके से भी संतुष्ट बताए जा रहे हैं. यही कारण था अब तीन अन्य बेहद महत्वपूर्ण विभागों के चिकित्सकों को टेली ओपीडी के पैनल में शामिल किया गया है. 08 अक्टूबर से कुल 11 विभागों के चिकित्सकों द्वारा टेली ओपीडी के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जा सकेगा.

संस्थान की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार संस्थान के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने बताया कि निदेशक डॉ. अरविंद राजवंशी के मार्गदर्शन में बेहद प्रभावी तरीके से इस कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है. चर्म रोग विभाग, मनोचिकित्सक, किडनी व मूत्रविज्ञान शल्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों को पैनल में शामिल किया गया है. 08 अक्टूबर से कुल 11 विभाग के चिकित्सकों से टेली ओपीडी के माध्यम से संपर्क किया जा सकेगा.

विभागवार चिकित्सकों का संपर्क सूत्र-

विभागचिकित्सकों के संपर्क सूत्र
चर्म रोग विभाग 9532444964
मनोचिकित्सक विभाग 9451641637
किडनी एवं मूत्रविज्ञान शल्य 9451234095
जनरल मेडिसिन 9451207950
शिशुरोग विभाग 9451221429
हड्डी रोग विभाग 9532993908
नेत्र रोग विभाग 9532994808
नाक-कान-गला 9532993808
स्त्री एवं प्रसूति विभाग 9532995408
जनरल सर्जरी 9532997608
दंत रोग विभाग 9532997408
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.