रायबरेली: जिले में तबलीगी जमात से लौटे 48 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इन लोगों में से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. केजीएमयू की रिपोर्ट को लेकर किसी प्रकार की औपचारिक पुष्टि स्थानीय स्तर पर नहीं की गई है.
फिलहाल, पॉजिटिव मिले दो जमातियों को जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर रोहिनया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. पीड़ित मरीजों की देख रेख और इलाज के लिए 6 सरकारी चिकित्सक, 6 स्टाफ़ नर्स, 2 लैब टेक्नीशियन, 2 फार्मासिस्ट, 3 वार्ड ब्वॉय, 12 सफाईकर्मी, चार कॉन्स्टेबल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूरा स्टाफ लगाने की बात कही जा रही है.
शुक्रवार को रतापुर स्थित फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक में क्वारंटाइन किए जा रहे 48 लोगों के ब्लड सैंपल केजीएमयू भेजे गए थे. शनिवार देर रात रिपोर्ट आने के बाद तत्काल दोनों को शहर से करीब 40 किमी दूर रोहनिया क्वारंटाइन सेंटर शिफ्ट किया गया है. दोनों लोगों में से एक उम्र 65 और एक की 70 साल बताई जा रही है.