ETV Bharat / state

रायबरेली में सड़क हादसे में 2 की मौत - गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र

रायबरेली में भतीजे की शादी में शामिल होने जा रहे चाचा समेत 2 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.

हादसा.
हादसा.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 5:11 AM IST

रायबरेली: गुरुवार की देर शाम जिले के खीरो थाना क्षेत्र के खीरों-गुरुबक्सगंज मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार और एक साइकिल सवार को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, साइकिल सवार को सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के अनुसार गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बसिगवां गांव निवासी विजय कुमार के बेटे लालबहादुर की बारात उन्नाव जिले के अकवारा भगवन्तनगर जा रही थी. दूल्हे का चाचा गंगाप्रसाद अपने रिश्तेदार मिल एरिया क्षेत्र के छजलापुर निवासी सूरज प्रसाद के साथ बाइक से बारात में शामिल होने जा रहा था. वहीं खीरों निवासी रामआसरे साइकिल से घर वापस लौट रहा था. बाइक व साइकिल सवार जैसे ही बरौला के पुल पूरे चौधराइन गांव के बीच में पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दोनों को टक्कर मार दी. दूल्हे के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रिश्तेदार सूरज प्रसाद व साइकिल सवार बुजुर्ग रामआसरे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने राम आसरे को मृत घोषित कर दिया.

खीरो थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढें- पेड़ से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मामा-भांजे की मौत

रायबरेली: गुरुवार की देर शाम जिले के खीरो थाना क्षेत्र के खीरों-गुरुबक्सगंज मार्ग पर तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार और एक साइकिल सवार को रौंद दिया. जिसमें बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, साइकिल सवार को सीएचसी पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के अनुसार गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बसिगवां गांव निवासी विजय कुमार के बेटे लालबहादुर की बारात उन्नाव जिले के अकवारा भगवन्तनगर जा रही थी. दूल्हे का चाचा गंगाप्रसाद अपने रिश्तेदार मिल एरिया क्षेत्र के छजलापुर निवासी सूरज प्रसाद के साथ बाइक से बारात में शामिल होने जा रहा था. वहीं खीरों निवासी रामआसरे साइकिल से घर वापस लौट रहा था. बाइक व साइकिल सवार जैसे ही बरौला के पुल पूरे चौधराइन गांव के बीच में पहुंचे थे कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दोनों को टक्कर मार दी. दूल्हे के चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रिश्तेदार सूरज प्रसाद व साइकिल सवार बुजुर्ग रामआसरे गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने राम आसरे को मृत घोषित कर दिया.

खीरो थाना प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढें- पेड़ से टकराकर बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, मामा-भांजे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.