रायबरेली: जिले के बहादुरपुर में स्थित राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंचीं. उन्होंने संस्थान के व्याख्यानमाला का शुभारंभ किया. स्वामी विवेकानंद के विचारों पर आधारित 'साइंस एंड स्पिरिचुअलिटी' के विषय पर आरजीआईपीटी के पहले संस्थान इंस्टिट्यूट लेक्चर सीरीज में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के अनावरण के बाद रखा गया था. विज्ञान व तकनीक से जुड़े इस संस्थान में छात्र-छात्राओं द्वारा बेहद रोचकता के साथ वक्ताओं को सुना गया. पहला संबोधन वाराणसी के राम कृष्ण मिशन से आए स्वामी वरिष्ठानंद द्वारा किया गया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी संस्थान के छात्र-छात्राओं समेत फैकल्टी मेंबर्स से मुखातिब हुईं.
निर्देशक एएसके सिन्हा ने किया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन संस्थान के निर्देशक एएसके सिन्हा द्वारा किया गया. वहीं समापन पर धन्यवाद ज्ञापन करने के लिए स्थानीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह आगे आए. इस कार्यक्रम के साथ ही केंद्रीय मंत्री का अपने संसदीय क्षेत्र का 2 दिवसीय दौरे का भी समापन हुआ.