ETV Bharat / state

रायबरेली: पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए संत ने की लेटकर परिक्रमा

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 5:13 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने से खुश हुए रायबरेली के एक संत ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना के साथ 8 किलोमीटर लंबी परिक्रमा लेटकर पूरी की. संत ने कहा प्रधानमंत्री द्वारा देश हित मे लिए जा रहे निर्णय से मैं खुश हूं.

संत उमेश चैतन्य.

रायबरेलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए एक संत ने गंगा तट से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवालय तक परिक्रमा की. संत ने इस परिक्रमा को लेट कर पूरा किया. परिक्रमा करने वाले संत उमेश चैतन्य गंगा स्वच्छता और उसकी अविरलता को बरकरार रखने के लिए कई जन-जागरण चला चुके हैं.

संत ने लेटकर की आठ किलोमीटर लंबी परिक्रमा.


रायबरेली जनपद भले ही दशकों से कांग्रेसियों का अभेद किला माना जाता रहा हो लेकिन पीएम मोदी के प्रशंसकों की भी यहां कमी नहीं है. कुछ ऐसे ही मोदी के जुनूनी प्रशंसक संत के रुप मे उमेश चैतन्य ने कठिन परिक्रमा पूरी करके अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है. मंगलवार सुबह 10 बजे से लेट कर शुरू हुई परिक्रमा शाम 6 बजे करीब 8 किलो मीटर की दूरी तय करने के बाद निर्धारित शिवालय पर आकर सम्पन्न हुई.

इसे भी पढ़ेंः- नवंबर तक राम मंदिर के पक्ष में आएगा फैसला: अखिल भारतीय संत समिति

गुरु पूर्णिमा के दिन से पूरे श्रावण मास राष्ट्र कल्याण के लिए गंगा तट पर स्थित बाबा मुण्डमालेश्नर में 44 करोड़ चावल चढ़ाने का संकल्प लिया था. इसी बीच जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने की खबर आई तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हुआ और उसी समय परिक्रमा किए जाने का संकल्प लिया. संकल्प को आज पूरा करने में सफल रहा.
उमेश चैतन्य, संत

संत

रायबरेलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए एक संत ने गंगा तट से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवालय तक परिक्रमा की. संत ने इस परिक्रमा को लेट कर पूरा किया. परिक्रमा करने वाले संत उमेश चैतन्य गंगा स्वच्छता और उसकी अविरलता को बरकरार रखने के लिए कई जन-जागरण चला चुके हैं.

संत ने लेटकर की आठ किलोमीटर लंबी परिक्रमा.


रायबरेली जनपद भले ही दशकों से कांग्रेसियों का अभेद किला माना जाता रहा हो लेकिन पीएम मोदी के प्रशंसकों की भी यहां कमी नहीं है. कुछ ऐसे ही मोदी के जुनूनी प्रशंसक संत के रुप मे उमेश चैतन्य ने कठिन परिक्रमा पूरी करके अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है. मंगलवार सुबह 10 बजे से लेट कर शुरू हुई परिक्रमा शाम 6 बजे करीब 8 किलो मीटर की दूरी तय करने के बाद निर्धारित शिवालय पर आकर सम्पन्न हुई.

इसे भी पढ़ेंः- नवंबर तक राम मंदिर के पक्ष में आएगा फैसला: अखिल भारतीय संत समिति

गुरु पूर्णिमा के दिन से पूरे श्रावण मास राष्ट्र कल्याण के लिए गंगा तट पर स्थित बाबा मुण्डमालेश्नर में 44 करोड़ चावल चढ़ाने का संकल्प लिया था. इसी बीच जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने की खबर आई तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हुआ और उसी समय परिक्रमा किए जाने का संकल्प लिया. संकल्प को आज पूरा करने में सफल रहा.
उमेश चैतन्य, संत

संत
Intro:रायबरेली:कश्मीर से धारा 370 हटाने पर खुश हुए इस संत ने पीएम की खातिर 8 किमी की लेट कर पूरी की परिक्रमा

13 अगस्त 2019 - रायबरेली

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाएं जाने से खुश हुए रायबरेली के एक संत ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना के साथ 8 किमी की परिक्रमा भी लेट कर पूरी करने की ठानी है।प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए गंगा तट से परिक्रमा की शुरुआत करते हुए करीब 8 किमी की दूरी पर स्थित शिवालय पर जाकर परिक्रमा सम्पन्न हुई। खासबात यह थी कि इस दौरान लेट कर ही परिक्रमा की दूरी को तय किया गया।

दरअसल,रायबरेली जनपद भले ही दशकों से कांग्रेसियों का अभेद किला करार दिया जाता रहा हो पर पीएम मोदी के प्रशंसकों की कमी इस जनपद में भी देखने को नही मिलती है।कुछ ऐसे ही मोदी के जुनूनी प्रशंसक संत के रुप मे उमेश चैतन्य ने कठिन परिक्रमा पूरी करके अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित मे लिए जा रहे निर्णय से प्रभावित होकर उनकी लंबी उम्र की कामना के लिए करीब 8 किलोमीटर की दूरी लेट कर पूरी करते हुए रास्ते मे पड़ने वाले कई मंदिरों में मत्था टेक कर प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना की।





Body:रायबरेली में गंगा के गेंगासो तट से भोलेनाथ बाबा मुंडमालेश्वर धाम की यात्रा लेटकर परिक्रमा करते हुए पूरी करने वाले बाबा उमेश चैतन्य का दावा है कि इससे पहले भी वो गंगा स्वच्छता व उसकी अविरलता को बरकरार रखने के मकसद से कई जनजागरण कार्यक्रम चला चुके है।इस बार उनका प्रण देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश हित मे लिए जा रहे फैसलों के कारण उनकी लंबी आयु की कामना को लेकर है।इस दौरान लिए गंगा तट पर स्थित सभी मंदिरों में मत्था टेकते हुए ही वो आगे बढ़े।साथ ही रास्ते मे पड़ने वाले गांव के लोग भी इस यात्रा में शामिल हो गए।


मंगलवार सुबह 10 बजे से लेट कर शुरू हुई परिक्रमा शाम 6 बजे तक करीब 8 किलो मीटर की दूरी को तय करने के बाद निर्धारित शिवालय पर आकर सम्पन्न हुई।

बकौल संत उमेश चैतन्य,उन्होंने गुरु पूर्णिमा के दिन से पूरे श्रावण मास राष्ट्र कल्याण के लिए गेगासों गंगा तट पर स्थित बाबा मुण्डमालेस्वर में 44 करोड़ चावल चढ़ाने का संकल्प लिया था। संकल्प चल रहा है लेकिन इसी बीच जब मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने की खबर आई तब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हुए और उसी समय उनके द्वारा इस प्रकार की परिक्रमा किए जाने का संकल्प लिया गया।उस संकल्प को आज पूरा करने में कामयाबी हासिल की गई है।




Conclusion:बाइट : संत उमेश चैतन्य  - परिक्रमा करने वाले संत

प्रणव कुमार - 7000024034
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.