रायबरेली: बीती रात ऊंचाहार सीएचसी में शराब के नशे में धुत कुछ तीमारदारों ने जमकर तोड़-फोड़ की. अस्पताल में आधे घंटे तक जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं, नशे में धुत तीमारदारों ने डॉक्टर पर भी जानलेवा हमला किया.
कैसे हुआ हंगामा
- मामला ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है.
- डॉक्टर महमूद अख्तर ने बताया कि वह सोमवार रात इमरजेंसी ड्यूटी पर थे.
- डॉक्टर ने बताया कि देर रात एक बच्चा बर्न की हालत में आया, जिसका ट्रीटमेंट किया जा रहा था.
- मरीज के साथ आए शराब के नशे में धुत कुछ तीमारदारों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया.
- डॉक्टर ने हंगामा कर रहे तीमारदारों को समझाने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में धुत तीमारदारों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी.
डॉक्टरों ने अस्पताल से भागकर बचाई जान
शराबी तीमारदीर अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों पर हमला करने की कोशिश करने लगे. इसके बाद डॉक्टरों और कर्मचारियों ने अस्पताल से भाग कर अपनी जान बचाई. अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी भाग निकले. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्या कहते हैं सीएचसी अधीक्षक
सीएचसी अधीक्षक आरबी यादव ने बताया कि कुछ अराजकतत्वों ने अस्पताल में आकर तोड़फोड़ की है. डॉक्टरों के साथ अभद्रता की सूचना पर पहुंची पुलिस को अपराधियों के खिलाफ तहरीर दी गईं. पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की तो ओपीडी बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा.