रायबरेली: जिले में खाकी का असर बेअसर होता दिख रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ऐसी ही एक वारदात आज फिर देखने को मिली, जब दो दिन पूर्व घर से शौच के लिए निकली युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में तैरता हुआ मिला. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ऊंचाहार थाना क्षेत्र का है मामला
ऊंचाहार क्षेत्र के पूरे निरही कदरांवा निवासी राजकुमार की पुत्री ज्योति दो दिन पूर्व शुक्रवार को शौच के लिए घर से निकली थी. जब वो काफी देर तक नहीं लौटी तो परिजनों ने उसको खोजना शुरू किया. परिजनों ने मामले की सूचना थाने को दी. रविवार को युवती का शव तालाब में तैरता देख गांव में अफरा-तफरी मच गई. परिजनों ने मौके पर पहुंच कर उसकी शिनाख्त की गई. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है और कैमरे के सामने आने की जहमत नहीं उठा रही है.
इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: माघी पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गंगा नदी में लगाई आस्था की डुबकी