लखनऊ : राजधानी में किसान पथ के आसपास अनाधिकृत रूप से प्लाॅटिंग करके बसाई जा रहीं अवैध काॅलोनी के खिलाफ लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की. प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने लगभग 100 बीघा क्षेत्रफल में अवैध तरीके से की जा रही प्लाॅटिंग के चलते तीन काॅलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
विकसित की जा रही थी अवैध काॅलोनी : प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अजय वीर सिंह व अन्य द्वारा किसान पथ के पास जुग्गौर में ग्राम-दुधरा व कुम्हारनपुरवा के बीच लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में प्लाॅटिंग का कार्य किया जा रहा था. साथ ही अवैध काॅलोनी विकसित की जा रही थी. इसके अलावा किसान पथ पर ग्राम-मेहौरा व सिकन्दरपुर खुर्द के मध्य लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाॅटिंग का कार्य किया जा रहा था. वहीं, सिकन्दरपुर खुर्द में नाले के किनारे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध काॅलोनी विकसित की जा रही थी.
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही तीनों अवैध प्लाॅटिंग के विरूद्ध न्यायालय द्वारा केस करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, सुरेन्द्र द्विवेदी व विभोर श्रीवास्तव द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से तीनों अवैध प्लाॅटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई गई. इस दौरान सड़क, नाली, बाउंड्रीवाॅल, साइट ऑफिस, स्टोर, प्रवेश द्वार, बिजली के खम्भे, ईंटों से की गई चुनाई आदि के कार्य को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA का एक्शन; सुशांत गोल्फ सिटी के पास अवैध प्लाटिंग पर चलवाया बुलडोजर - LDA ACTION