प्रयागराज: जिले के करछना थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया. घायल का इलाज चल रहा है. पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम फिरोज अहमद है. आरोपी पर अलग-अलग थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं. फिरोज ने पिछले महीने अपने कद काठी के दिखने वाले बिहार के रहने वाले युवक की निर्मम तरीके से हत्या की थी. पहचान छिपाने के लिए उसके शव को जलाने का भी प्रयास किया था.
प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र में पुलिस देर रात चेकिंग कर रही थी. उसी समय सामने से आ रही स्कूटी पर सवार युवक को पुलिस ने चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख युवक भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने युवक का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए बदमाश की तरफ जवाबी फायरिंग की. इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल होकर वह गिर गया.
इसे भी पढ़ा-तमंचा लेकर शादीशुदा प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा प्रेमी, पति से छीनाछपटी में लगी गोली
इसके बाद उस हत्याकांड के बाद से ही पुलिस फिरोज का पता लगा रही थी. सोमवार की आधी रात के समय पुलिस की चेकिंग के दौरान फिरोज से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की गोली से वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया. साथ ही हत्या की वारदात को अंजाम देने का मकसद भी बताया.
इस मामले में एसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि फिरोज खान ने 17 अक्टूबर को अपने दो साथियों के साथ मिलकर बिहार के बक्सर के रहने वाले सूरज गुप्ता की हत्या की थी. कर्ज और अपने ऊपर दर्ज मुकदमों से छुटकारा पाने के लिए उसने यह साजिश रची थी. इस घटना में फिरोज के साथ दो और लोग भी शामिल थे. इनका पुलिस पता लगा रही है. जल्द ही उन्हें भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.
यह भी पढ़े-झाड़ियों में मिला अज्ञात महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका