ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कराया पति का अपहरण, सच्चाई जानने में जुटी पुलिस - Prayagraj latest news

प्रयागराज के हंडिया तहसील (Handia Tehsil of Prayagraj) क्षेत्र के एक युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ अपने अपहरण करने की तहरीर दी है. पुलिस ने पूरे मामले को मनगढ़ंत कहानी बताया है.

पति ने दी 4 के खिलाफ तहरीर
पति ने दी 4 के खिलाफ तहरीर
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:00 PM IST

प्रयागराजः हंडिया तहसील के (Handia Tehsil of Prayagraj) खोदायपुर गांव में एक रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है यहां एक नवविवाहित युवती ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति का अपहरण करा दिया. इसके बाद युवती ने पति की प्रेमी के साथ आए 4 युवकों ने हत्या करने की कोशिश की. पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


हंडिया तहसील क्षेत्र के खोदायपुर गांव निवासी दलित युवक रंजीत की शादी इसी वर्ष नवंबर महीने में उतरांव थाना क्षेत्र के भदवां गांव में हुई थी. पीड़ित रंजीत का आरोप है कि 21 दिसंबर को उसकी बीवी उसे शहर के फव्वारा चौराहे पर अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे वहां भेज दिया था. जब वह वहां गया तो पत्नी का पिता तो नहीं मिला लेकिन उसकी बीवी का प्रेमी अपने साथ अन्य 3 दोस्तों के साथ खड़ा था. इसके बाद उन चारों लोगों ने उसका अपहरण कर रहिमापुर स्थित एक बाइक एजेंसी के पास सुनसान स्थान पर ले गए. जहां उसे मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई.

पीड़ित पति रंजीत का आरोप है कि वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर वहां से भाग निकला. वहां से वह एक बाइक एजेंसी में जाकर अपनी जान बचाने की लोगों से गुहार लगाई. जिसके बाद लोगों की मदद से वह अपने घर पहुंचा. पीड़ित रंजीत ने बताया कि जब वह अपने घर पहुंचा तो उसकी बीवी घर से गायब मिली. रंजीत ने गुरुवार को अपनी पत्नी सहित अन्य 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पीड़ित युवक तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक और विवाहिता की तलाश कर रही है.


वहीं, इस संबंध में शुक्रवार को एसआई महेश चंद ने बताया कि यह मनगढ़ंत कहानी है. युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ खुद ही गई थी. झूठा आरोप लगाते हुए युवक ने अपने अपहरण की साजिश रची है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

प्रयागराजः हंडिया तहसील के (Handia Tehsil of Prayagraj) खोदायपुर गांव में एक रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है यहां एक नवविवाहित युवती ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति का अपहरण करा दिया. इसके बाद युवती ने पति की प्रेमी के साथ आए 4 युवकों ने हत्या करने की कोशिश की. पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


हंडिया तहसील क्षेत्र के खोदायपुर गांव निवासी दलित युवक रंजीत की शादी इसी वर्ष नवंबर महीने में उतरांव थाना क्षेत्र के भदवां गांव में हुई थी. पीड़ित रंजीत का आरोप है कि 21 दिसंबर को उसकी बीवी उसे शहर के फव्वारा चौराहे पर अपने पिता की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसे वहां भेज दिया था. जब वह वहां गया तो पत्नी का पिता तो नहीं मिला लेकिन उसकी बीवी का प्रेमी अपने साथ अन्य 3 दोस्तों के साथ खड़ा था. इसके बाद उन चारों लोगों ने उसका अपहरण कर रहिमापुर स्थित एक बाइक एजेंसी के पास सुनसान स्थान पर ले गए. जहां उसे मारपीट कर उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की गई.

पीड़ित पति रंजीत का आरोप है कि वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर वहां से भाग निकला. वहां से वह एक बाइक एजेंसी में जाकर अपनी जान बचाने की लोगों से गुहार लगाई. जिसके बाद लोगों की मदद से वह अपने घर पहुंचा. पीड़ित रंजीत ने बताया कि जब वह अपने घर पहुंचा तो उसकी बीवी घर से गायब मिली. रंजीत ने गुरुवार को अपनी पत्नी सहित अन्य 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पीड़ित युवक तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी युवक और विवाहिता की तलाश कर रही है.


वहीं, इस संबंध में शुक्रवार को एसआई महेश चंद ने बताया कि यह मनगढ़ंत कहानी है. युवक की पत्नी अपने प्रेमी के साथ खुद ही गई थी. झूठा आरोप लगाते हुए युवक ने अपने अपहरण की साजिश रची है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कानपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.