ETV Bharat / state

हाई कोर्ट के वकीलों का कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहेगा - हाईकोर्ट के वकीलों का कार्य बहिष्कार

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सुनवाई से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निराकरण न होने के कारण शुक्रवार को कार्य बहिष्कारल जारी रखने का एलान किया है.

etv bharat
प्रयागराज हाईकोर्ट
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 10:27 PM IST

प्रयागराज: हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सुनवाई से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निराकरण न होने के कारण न्यायिक कार्य से विरत रहने का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रखने का निर्णय लिया है. वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगातार दूसरे दिन कामकाज प्रभावित हुआ. गुरुवार को भी मुकदमों की सुनवाई न होने पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए वादकारी निराश हुए.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) की कार्यकारिणी ने गुरुवार शाम अध्यक्ष आरके ओझा की अध्यक्षता में बैठक करके कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रखने का निर्णय लिया. नवीन पदाधिकारी कक्ष में हुई बैठक में मुख्य न्यायमूर्ति से आग्रह किया गया कि वह एक निश्चित रूपरेखा देने का कष्ट करें जिससे बार एसोसिएशन के सदस्यों को अवगत कराया जा सके.

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र से जवाब तलब

बैठक में मुख्य न्यायमूर्ति के आग्रह पर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव, राकेश पांडे, आईके चतुर्वेदी, अमरेंद्र नाथ सिंह ओम प्रकाश सिंह, जीएस चतुर्वेदी, अशोक मेहता और मनीष गोयल और एडवोकेट महेंद्र बहादुर सिंह सहित कई अधिवक्ताओं और न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति मनोज मिश्र, न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल, न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र, न्यायमूर्ति विवेक चौधरी के साथ मुख्य न्यायमूर्ति ने लखनऊ से वर्चुअली वार्ता की. वार्ता के दौरान बैठक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से भेजे गए पूर्व प्रस्ताव के तहत सभी समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ. उसके बाद मुख्य न्यायमूर्ति ने कहा कि उक्त समस्याओं पर समाधान का प्रयास करेंगे. सभी विषय कार्यकारिणी के समक्ष रखा गया.

कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया और यह पाया कि विगत मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई एवं अगस्त तक कई बार विचार-विमर्श के बाद भी आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इसलिए कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है. कार्यकारिणी ने मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य सभी न्यायाधीशों से निवदेन किया कि एक निश्चित समयावधि के भीतर विस्तृत रूपरेखा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के समक्ष स्पष्ट रूप से आ जाए. जिससे बार एसोसिएशन सभी सदस्यों को आश्वस्त कर सके कि उक्त सभी समस्याओं का समाधान हो गया है.

बैठक का संचालन महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने किया. बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष नीरज कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ मिश्र, धर्मेंद्र सिंह यादव, सत्यम पांडेय व श्यामा चरण त्रिपाठी मुनचुन, संयुक्त सचिव संजय सिंह सोमवंशी, यादवेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी और ऊष्मा मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य पूजा सिंह, प्रियंका शर्मा, अन्नपूर्णा सिंह चंदेल, राखी कुमारी, अनुज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप कुमार यादव, अनुराग शुक्ल, अभिषेक तिवारी, सैयद फैज हसनैन, अखिलेश कुमार शुक्ल, हरि मोहन केसरवानी, दीपांकर द्विवेदी, मानव चौरसिया एवं विक्रांत नीरज उपस्थित रहे.

प्रयागराज: हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सुनवाई से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का निराकरण न होने के कारण न्यायिक कार्य से विरत रहने का आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रखने का निर्णय लिया है. वकीलों के कार्य बहिष्कार के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट में लगातार दूसरे दिन कामकाज प्रभावित हुआ. गुरुवार को भी मुकदमों की सुनवाई न होने पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए वादकारी निराश हुए.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (High Court Bar Association) की कार्यकारिणी ने गुरुवार शाम अध्यक्ष आरके ओझा की अध्यक्षता में बैठक करके कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रखने का निर्णय लिया. नवीन पदाधिकारी कक्ष में हुई बैठक में मुख्य न्यायमूर्ति से आग्रह किया गया कि वह एक निश्चित रूपरेखा देने का कष्ट करें जिससे बार एसोसिएशन के सदस्यों को अवगत कराया जा सके.

यह भी पढ़ें- अग्निपथ योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र से जवाब तलब

बैठक में मुख्य न्यायमूर्ति के आग्रह पर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और वरिष्ठ अधिवक्ता वीपी श्रीवास्तव, राकेश पांडे, आईके चतुर्वेदी, अमरेंद्र नाथ सिंह ओम प्रकाश सिंह, जीएस चतुर्वेदी, अशोक मेहता और मनीष गोयल और एडवोकेट महेंद्र बहादुर सिंह सहित कई अधिवक्ताओं और न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, न्यायमूर्ति मनोज मिश्र, न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल, न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी, न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता, न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्र, न्यायमूर्ति विवेक चौधरी के साथ मुख्य न्यायमूर्ति ने लखनऊ से वर्चुअली वार्ता की. वार्ता के दौरान बैठक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से भेजे गए पूर्व प्रस्ताव के तहत सभी समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ. उसके बाद मुख्य न्यायमूर्ति ने कहा कि उक्त समस्याओं पर समाधान का प्रयास करेंगे. सभी विषय कार्यकारिणी के समक्ष रखा गया.

कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया और यह पाया कि विगत मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई एवं अगस्त तक कई बार विचार-विमर्श के बाद भी आज तक समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. इसलिए कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है. कार्यकारिणी ने मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य सभी न्यायाधीशों से निवदेन किया कि एक निश्चित समयावधि के भीतर विस्तृत रूपरेखा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के समक्ष स्पष्ट रूप से आ जाए. जिससे बार एसोसिएशन सभी सदस्यों को आश्वस्त कर सके कि उक्त सभी समस्याओं का समाधान हो गया है.

बैठक का संचालन महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने किया. बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, उपाध्यक्ष नीरज कुमार त्रिपाठी, सुरेंद्र नाथ मिश्र, धर्मेंद्र सिंह यादव, सत्यम पांडेय व श्यामा चरण त्रिपाठी मुनचुन, संयुक्त सचिव संजय सिंह सोमवंशी, यादवेश यादव, आशुतोष त्रिपाठी और ऊष्मा मिश्रा, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य पूजा सिंह, प्रियंका शर्मा, अन्नपूर्णा सिंह चंदेल, राखी कुमारी, अनुज कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप कुमार यादव, अनुराग शुक्ल, अभिषेक तिवारी, सैयद फैज हसनैन, अखिलेश कुमार शुक्ल, हरि मोहन केसरवानी, दीपांकर द्विवेदी, मानव चौरसिया एवं विक्रांत नीरज उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.