प्रयागराज: हर घर रक्तदान अभियान के तहत साइकिल यात्रा पर पश्चिम बंगाल से निकले रक्त वीर जयदेव रावत शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान नगरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. जयदेव को 25 हजार किमी. की यात्रा तय करनी है. जयदेव का कहना है कि वह हर जिले में जाएंगे. लोगों की रक्तदान करने को लेकर जो नकारात्मक सोच है, उसे बदलना है. इसलिए वह इतनी लंबी यात्रा पर निकले हैं.
यात्रा पर निकले जयदेव रावत का कहना है कि 1 अक्टूबर रक्तदान दिवस के दिन उन्होंने साइकिल यात्रा की शुरुआत की. वह पश्चिम बंगाल हुगली के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि भारत के हर घर से एक रक्तदाता निकले इसी उद्देश्य को लेकर वह भारत भ्रमण पर निकले हैं.
इसे भी पढ़े-छठ पर्व पर संचालित होंगी कई फेरों के लिए विशेष ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत
आज के समय में जहां लोग स्वार्थी हो गए हैं. वहीं, जयदेव रावत जैसे लोग पूरे समाज के बारे में सोच रहे हैं. रक्तदान को लेकर लोगों में जो कई प्रकार के भ्रम हैं, उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से पूरे देश में उन्होंने साइकिल यात्रा करने की ठानी है. उनका अगला पड़ाव लखनऊ होगा. जयदेव इसके बाद सीएम योगी से भी मिलेंगे.
यह भी पढ़े-हापुड़ में पुलिस ने लूट के बाद हत्या का किया पर्दाफाश, महिला सहित दो गिरफ्तार