ETV Bharat / state

पीसीएस 2022 की परीक्षा का कटऑफ जारी, साइट पर देखें मुख्य परीक्षा के नंबर - यूपीपीसीएस 2022 परीक्षा की कटऑफ जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 की परीक्षा का कटऑफ जारी किया है. आयोग की साइट पर छात्र मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबर भी देख सकते हैं.

प्रयागराज
प्रयागराज
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:54 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 की परीक्षा का कटऑफ जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से बुधवार को पद और श्रेणीवार कटऑफ आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसके साथ ही छात्रों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबर भी जारी किए गए हैं. जो 24 मई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के देखने के लिए उपलब्ध रहेगी.

यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2022 की परीक्षा का कटऑफ जारी कर दिया है. कटऑफ के साथ ही परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंक भी देख सकते हैं. 2022 की इस परीक्षा में पिछले साल की अपेक्षा एसडीएम की मेरिट हाई गई है. जबकि, डीएसपी के कटऑफ में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है. पीसीएस 2021 में एसडीएम के 52 पद पर भर्ती हुई थी. इसमें सामान्य वर्ग का न्यूनतम कटऑफ 898 था. जबकि, 2022 की परीक्षा में एसडीएम के 39 पद थे. सीट कम होने की वजह से मेरिट हाई हो गई. इस परीक्षा में सामान्य वर्ग का न्यूनतम कटऑफ जो पिछली बार 898 था, इस बार वो कटऑफ बढ़कर 912 हो गया. जबकि, टॉपर को 940 अंक मिले. वहीं, बात ओबीसी वर्ग की जाए तो 2021 में न्यूनतम कटऑफ 879 अंक थी, जो इस बार 2022 की परीक्षा में बढ़कर न्यूनतम 890 पर पहुंच गई. इसी तरह से अनुसूचित जाति वर्ग की 2021 में न्यूनतम मेरिट 851 थी, जो 2022 में बढ़कर 874 अंक तक पहुंच गई.

डिप्टी एसपी के पद बढ़े पर कटऑफ में नहीं आया ज्यादा अंतर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 और 2022 की परीक्षा का बुधवार को कटऑफ जारी किया गया है. इसमें एसडीएम के पदों के कटऑफ में एक साथ कई अंकों का अंतर देखने को मिला. लेकिन, पीसीएस 2022 में इसी परीक्षा में डिप्टी एसपी के पदों के लिए कटऑफ में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला. 2021 की पीसीएस परीक्षा में डीएसपी के 25 पदों पर भर्ती हुई थी. जबकि, 2022 में पदों की संख्या करीब चार गुना होकर 93 तक पहुंच गई थी. शायद यही वजह थी कि सीट बढ़ने की वजह से कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला. 2021 और 2022 के कटऑफ में दो से तीन अंकों का ही अंतर सामान्य ओबीसी और अनुसूचित वर्ग में देखने को मिला. डिप्टी एसपी के पदों का कटऑफ 2021 में न्यूनतम 888,862 और 836 अंक था. डीएसपी की सीटें बढ़ने की वजह से 2022 की परीक्षा में न्यूनतम कटऑफ अंक में मामूली गिरावट आई और न्यूनतम कटऑफ अंक 886,860 और 833 तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, प्रदेश में लागू होगा अन्नपूर्णा मॉडल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 की परीक्षा का कटऑफ जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से बुधवार को पद और श्रेणीवार कटऑफ आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है. इसके साथ ही छात्रों को मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबर भी जारी किए गए हैं. जो 24 मई तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के देखने के लिए उपलब्ध रहेगी.

यूपी लोकसेवा आयोग ने पीसीएस 2022 की परीक्षा का कटऑफ जारी कर दिया है. कटऑफ के साथ ही परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राएं मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंक भी देख सकते हैं. 2022 की इस परीक्षा में पिछले साल की अपेक्षा एसडीएम की मेरिट हाई गई है. जबकि, डीएसपी के कटऑफ में ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है. पीसीएस 2021 में एसडीएम के 52 पद पर भर्ती हुई थी. इसमें सामान्य वर्ग का न्यूनतम कटऑफ 898 था. जबकि, 2022 की परीक्षा में एसडीएम के 39 पद थे. सीट कम होने की वजह से मेरिट हाई हो गई. इस परीक्षा में सामान्य वर्ग का न्यूनतम कटऑफ जो पिछली बार 898 था, इस बार वो कटऑफ बढ़कर 912 हो गया. जबकि, टॉपर को 940 अंक मिले. वहीं, बात ओबीसी वर्ग की जाए तो 2021 में न्यूनतम कटऑफ 879 अंक थी, जो इस बार 2022 की परीक्षा में बढ़कर न्यूनतम 890 पर पहुंच गई. इसी तरह से अनुसूचित जाति वर्ग की 2021 में न्यूनतम मेरिट 851 थी, जो 2022 में बढ़कर 874 अंक तक पहुंच गई.

डिप्टी एसपी के पद बढ़े पर कटऑफ में नहीं आया ज्यादा अंतर

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2021 और 2022 की परीक्षा का बुधवार को कटऑफ जारी किया गया है. इसमें एसडीएम के पदों के कटऑफ में एक साथ कई अंकों का अंतर देखने को मिला. लेकिन, पीसीएस 2022 में इसी परीक्षा में डिप्टी एसपी के पदों के लिए कटऑफ में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला. 2021 की पीसीएस परीक्षा में डीएसपी के 25 पदों पर भर्ती हुई थी. जबकि, 2022 में पदों की संख्या करीब चार गुना होकर 93 तक पहुंच गई थी. शायद यही वजह थी कि सीट बढ़ने की वजह से कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला. 2021 और 2022 के कटऑफ में दो से तीन अंकों का ही अंतर सामान्य ओबीसी और अनुसूचित वर्ग में देखने को मिला. डिप्टी एसपी के पदों का कटऑफ 2021 में न्यूनतम 888,862 और 836 अंक था. डीएसपी की सीटें बढ़ने की वजह से 2022 की परीक्षा में न्यूनतम कटऑफ अंक में मामूली गिरावट आई और न्यूनतम कटऑफ अंक 886,860 और 833 तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, प्रदेश में लागू होगा अन्नपूर्णा मॉडल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.