प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2022 प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित(PCS Pre Exam 2022 Result Declared) कर दिया है. पीसीएस 2022 के 384 पदों के लिए 6 लाख 2 हजार 974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसमें से 3 लाख 29 हजार 310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पीसीएस 2022 की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में से 5 हजार 964 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं.
जबकि प्रारंभिक परीक्षा में 329310 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सफल अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करने की तारीख व अन्य जानकारी को अलग से जारी किया जाएगा. इसके साथ ही आयोग की तरफ से यह जानकारी भी दी गई है कि इस परीक्षा के कटऑफ व अंक की जानकारी फाइनल रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किया जाएगा.
इसे पढ़ें- UPPSC PCS 2022 का नोटिफिकेशन जारी, यहां जानिए आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा तिथि
पीसीएस 2022 के 384 पदों में एसडीएम और डिप्टी एसपी के साथ ही अन्य विभागों के पद शामिल हैं. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने पीसीएस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित करने के सफल अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी की है. अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क जमा करने की प्रक्रिया के लिए अलग से विज्ञप्ति जारी होगी. अभ्यर्थियों के प्राप्तांक/ कट आफ अंक की सूचना अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप