प्रयागराज: यूपी बोर्ड का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम छात्र-छात्राओं के लिए खुशियां लेकर आया है. संगम नगरी जिला प्रयागराज के कोरांव तहसील के छात्र प्रांजल सिंह ने बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. परीक्षा परिणाम आने के बाद परिजनों में खुशी की लहर है. छात्र ने 12वीं की परीक्षा में 96 फीसदी अंक के साथ प्रदेश में दूसरा और जिले में पहला स्थान हासिल किया है.
ईटीवी भारत से बातचीत में छात्र ने कहा कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान परिवार का बहुत ज्यादा सहयोग रहा है. माता-पिता ने कभी पढ़ाई को लेकर प्रेशर नहीं बनाया बल्कि हमेश मोटिवेट करते थे.
परिजनों ने किया काफी सपोर्ट
प्रांजल सिंह ने बताया कि उसके पिता हमेशा कहते थे कि टॉप होने के लिए नहीं बल्कि परीक्षा में बेस्ट करने की कोशिश करो, उसी का नतीजा है कि मेरा परीक्षा परिणाम बेहतर आया और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता मिली है. उसने बताया कि परिजन मुझे कभी भी डायवर्ट नहीं होने देते थे और नकारात्मकता से दूर रखते थे.
परीक्षा परिणाम तय नहीं करता किसी का भविष्य
छात्र ने कहा कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट में फेल हुए छात्रों को निराश नहीं होना चाहिए. परीक्षा परिणाम किसी का भविष्य नहीं तय करता है. ऐसे छात्रों को हताश नहीं होना चाहिए और दोबारा उससे भी ज्यादा मेहनत करके परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. साथ ही अपनी कमियों को खोज कर उसे दूर करनी चाहिए.
रोजाना 6 से 8 घंटे की पढ़ाई
छात्र ने बताया कि पढ़ाई के साथ खेलना भी बहुत जरूरी होता है. मैं रोजाना 6 से 8 घंटे की पढ़ाई के साथ 2 घंटे खेलता भी था. पढ़ाई में मेरा सबसे पसंदीदा विषय अंग्रेजी है और इस विषय को पढ़ते समय कभी बोर नहीं होता था. छात्र ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के बाद सिविल सर्विसेज में जाना चाहता हूं. इस विभाग में सम्मान है और लोगों के बीच रहकर जनता की सेवा करने का मौका मिलता है.