प्रयागराज: जनपद के श्रृंगवेरपुर धाम में बुधवार को दो दिवसीय रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विधिवत गंगा पूजन और आरती करके किया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि श्रृंगवेरपुर की धरती भगवान राम और निषादराज के मिलन के लिए जानी जाती है. इसका धार्मिक और सामाजिक महत्व भी है. वहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कानपुर देहात की घटना पर बीजेपी का बचाव करते हुए विपक्ष पर जमकर जबावी हमला किया. उन्होंने कहा कि गरीब को छेड़ेंगे नहीं और किसी माफिया को छोड़ेंगे नहीं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस क्षेत्र का विकास कर रही है. जिसमें श्रृंगवेरपुर पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हो इस पर भी ध्यान रखा जा रहा है. आने वाले समय में वर्ष 2025 में जब प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होगा. उस समय श्रृंगवेरपुर का स्वरूप कुछ और होगा. प्रयागराज आने वाला व्यक्ति अयोध्या और चित्रकूट के साथ ही श्रृंगवेरपुर भी पहुंचे, इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. वर्ष 2014 के पहले श्रृंगवेरपुर विकास से अधूरा था, लेकिन 2023 का श्रृंगवेरपुर अब बदल गया है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में भव्य राम मंदिर अयोध्या में तैयार होगा. जो भक्त अयोध्या आएंगे और चित्रकूट व श्रृंगवेरपुर नहीं जाएं तो उनकी यात्रा अधूरी रहेगी. इसीलिए राम वन गमन पथ के जरिए इन स्थलों का मार्ग सुगम किया जा रहा है.
वहीं, कानपुर देहात में मां बेटी की जलकर हुई मौत के मामले को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार का बचाव किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. जांच में जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौर्य ने आगे कहा कि गुंडों माफियाओं के जरिए गरीबों की जमीनों का कब्जा कराने वाले लोग पहले खुद की गिरेबान में झांक कर देखें कि उन्होंने क्या किया था. उनकी सरकार के समय में सिर्फ गरीबों का शोषण होता था. उनकी जमीनों पर कब्जा किया जाता था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों के साथ है. कानपुर देहात की घटना में जो लोग भी दोषी होंगे उनको किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. सरकार ने पूरे घटना की जांच का आदेश दे दिया है.
जांच हो रही है, उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि किसी गरीब को छेड़ेंगे नहीं और किसी माफिया को छोड़ेंगे नहीं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने गुरुवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को शुभकानाएं भी दी है. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अब्दुला आजम खान की खाली हुई सीट पर भी कमल का फूल खिलने का दावा किया है.
यह भी पढे़ं:Kanpur Dehat Incident अफसरों की लापरवाही का नतीजा, लीपापोती की बात आ रही सामने