प्रयागराज: जिले में प्रयाग संगीत समिति में मेगा इवेंट का आयोजन किया गया. इस आयोजन में गायन, वादन सहित फैशन शो दिखाया गया. इस कार्यक्रम में जज के रूप में टीवी स्टार महक चहल ने शिरकत की. टीवी स्टार महक चहल जल्द ही तीन मेगा सीरियल आने वाला है. जिसमें वो एक अहम किरदार में दिखेंगी.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: विश्व पर्यटन दिवस पर बारिश का दखल, अधर में आयोजन
टीवी स्टार महक चहल ने कहा
महिलाओं को जो दर्जा घर में मिलता है उन्हें ऐसे कार्यक्रम में जगह मिलनी चाहिए. जिससे वह अपने अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल सकें. महिलाएं घर को सुंदर बनाती हैं, साथ ही फैशन में किसी से कम नहीं हैं. इनको इस तरह के कार्यक्रम में बढ़कर चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. प्रयागराज आने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा कि प्रयागराज उनको दूसरी बार आना हुआ है.