प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में 15 अगस्त को वरिष्ठ न्यायमूर्ति भारती सप्रू की देखरेख में पर्यावरण की रक्षा के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया गया. देश का भविष्य मासूम बालिकाओं के हाथों से पौधरोपण की शुरुआत की गयी. बच्चियों के सामाजिक विकास और गौरव को वृक्षों के विकास के साथ जोड़ते हुए समारोह का आयोजन किया गया.
वृक्षारोपण कार्यक्रम में ये हुये शामिल
साथ में मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर एवं आभा माथुर, वरिष्ठ न्यायमूर्ति पंकज मित्तल, न्यायमूर्ति सलिल कुमार राय, न्यायमूर्ति आरआर अग्रवाल ने स्वाधीनता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर समृद्ध पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
पढें- संगम नगरी में स्वतंत्रता दिवस पर दिखा आजादी का नजारा
मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर ने सबसे छोटी बच्ची अरुण्या को गोद में लेकर फोटोग्राफी भी कराई. साथ ही बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आशीर्वाद दिया.