प्रयागराज: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा कड़े कानून बनाए गए हैं, फिर भी प्रदेश में तीन तलाक का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. तीन तलाक का एक ताजा मामला जिले में सामने आया है. यहां तीन तलाक से पीड़ित महिला इन्साफ के लिए दर-दर भटक रही है.
जिले में ट्रैफिक लाइन में तैनात इंस्पेक्टर हंजला अंसारी ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़ित महिला ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है.
दो साल पहले हुई थी शादी
शादीशुदा ट्रैफिक इंस्पेक्टर हंजला अंसारी ने नूरजहां से दो साल पहले शादी की थी. पहले से शादीशुदा की जानकारी होने पर पत्नी नूरजहां ने पति से हंजला से बात करने की कोशिश की. इस पर पति हंजला ने उसके साथ जमकर मारपीट की. उसे तीन बार तलाक देकर रिश्ता तोड़ लिया और घर से बाहर निकाल दिया.
एसएसपी बंगले के बाहर धरने पर बैठी पीड़िता
घर से निकाले जाने के बाद पीड़ित महिला थानों के आलावा अफसरों के पास भी गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. परेशान और हताश पीड़ित महिला अपने पूरे सामान के साथ एसएसपी बंगले के बाहर धरने पर बैठ गई है.
एसएसपी ने दी जानकारी
एसएसपी पंकज सत्यार्थ अनिरुद्ध ने बताया कि यह पति-पत्नी का आपसी विवाद है. यह मामला कोर्ट में पेंडिंग है. न्यायालय इस मामले में फैसला करेगा.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में दिव्यांग जिला अधिवेशन, व्यवसायिक शिक्षा दिलाने की उठी मांग