प्रयागराजः कुछ दिनों पहले नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद जुमे की नमाज के बाद अटाला से हिंसा की आग भड़की थी. आसपास के मोहल्लों में जमकर बवाल हुआ था. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ तोड़फोड़ व आगजनी की थी. आईजी समेत 18 लोग जख्मी हो गए थे जबकि पीएसी के ट्रक समेत कई वाहनों को उपद्रवियों ने फूंक दिया था. हिंसा के बाद यहां कड़ी सुरक्षा कर दी गई थी. कई दिनों तक इस क्षेत्र की दुकानें तक नहीं खुली थीं. अब धीरे-धीरे यहां माहौल सामान्य होने लगा है. हालांकि यहां अभी भी दहशत कायम है. इलाकाई लोग हर अनजान और संदिग्ध शख्स पर नजर रख रहे हैं.
हिंसा के बाद लगातार दूसरे जुमे पर अटाला में माहौल शांतिपूर्ण रहा. मस्जिदों में नमाजियों ने अमन और चैन की दुआ की और घरों को रवाना हो गए. नमाजियों का कहना है कि यहां हिंसा भड़काने में बाहरी लोगों का हाथ था. इस वजह से मस्जिदों में नमाज के दौरान वालंटियर भी लगाए गए हैं. वह हर अनजान और संदिग्ध शख्स पर निगाह रख रहे है. अब इलाके का नाम खराब नहीं होने दिया जाएगा.
लोगों का कहना है कि अब यहां पर सभी लोग खुद निगरानी कर रहे हैं. मस्जिदों के गेट पर अपील चस्पा की गई है कि यदि कोई उपद्रव करता है तो उसका साथ न दें बल्कि तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. शहर में अमन-चैन के लिए दुआ की जा रही है. इलाके में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप