प्रयागराज: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गोबरा हेवार में एक किशोर कुएं पर नहाते समय फिसलकर कुएं में गिर गया, जिसके चलते कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई. वहीं किशोर की मौत की खबर से पूरे घर में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक स्वर्ण वर्मा पुत्र बबलू वर्मा 10 वर्ष अपने पिता के साथ कुएं पर नहाने के लिए गया था. पिता व पुत्र नहाने के बाद घर जा रहे थे, तभी बेटा बोला आप चलिए मैं आ रहा हूं और कुएं पर पहुंचकर दोबारा कुएं से पानी निकालकर नहाने लगा. इसी दौरान नहाते समय पैर फिसलने के कारण किशोर कुएं में जा गिरा, जहां गहरा पानी होने के चलते वह कुएं में ही डूब गया.
इस दौरान काफी देर होने के बाद भी जब बेटा घर नहीं लौटा, तो घर वाले कुएं की तरफ गए. परिवार वालों के काफी ढूंढने पर भी लड़का वहां नहीं दिखा. फिर लोगों को शंका हुई कि कहीं वह कुएं में तो नहीं गिर गया. इस आशंका से दो लोग कुएं में कूदकर गहरे पानी में ढूंढने लगे. कुछ देर बाद पता चला कि पानी में किशोर डूबा हुआ है, जिसे निकालकर तुरंत एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.