प्रयागराज: सावन के महीने में किसी भी शिव मन्दिर में भगवान शिव की आराधना करना पुण्यकारी माना जाता है, लेकिन प्रयागराज में महादेव का एक ऐसा मन्दिर है जहां 286 शिवलिंग स्थापित हैं. मंदिर को नेपाल के राजा ने 1865 ई. में स्थापित किया था.
मंदिर की मान्यता-
सावन माह में इस मंदिर में एक शिवलिंग से पूजा का सिलसिला शुरू करके भक्त हर दिन नए शिवलिंग की पूजा करते हैं. यहां ऐसी मान्यता है कि भक्त उठक बैठक लगाकर भगवान शिव से अपनी गलती की क्षमा मांगते हैं. यहां आने वाले भक्तों की मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है.
कोर्ट परिसर की तरह है यह मंदिर-
प्रयागराज के शिवकुटी इलाके में स्थित शिव कचहरी मंदिर अदालत के जैसे नजर आता है. शिवलिंग के समूह वाले इस मन्दिर को शिव-कचहरी के नाम से जाना जाता है. मंदिर के चारो तरफ गेरुए रंग से पुताई की गई है.