ETV Bharat / state

इंटर उत्तीर्ण छात्रों के डीएलएड में प्रवेश पर सचिव निर्णय लेंः हाईकोर्ट - हाईकोर्ट का आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव, परीक्षा नियमक प्राधिकारी को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को एनसीटीई के विनियमन 2014 के तहत डीएलएड डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के सम्बन्ध में तीन माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

इंटर उत्तीर्ण छात्रों के डीएलएड में प्रवेश पर सचिव निर्णय लेंः हाईकोर्ट
इंटर उत्तीर्ण छात्रों के डीएलएड में प्रवेश पर सचिव निर्णय लेंः हाईकोर्ट
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 8:33 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव, परीक्षा नियमक प्राधिकारी को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को एनसीटीई के विनियमन 2014 के तहत डीएलएड डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के सम्बन्ध में तीन माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने रामगोपाल चतुर्वेदी व पांच अन्य की याचिका पर अधिवक्ता प्रखर शुक्ल को सुनकर दिया है.

याचिका में कहा गया था कि याचियों ने इंटरमीडीएट परीक्षा उत्तीर्ण की है इसलिए वे राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के नियमों के अनुसार डीएलएड कोर्स में बैठने के पात्र हैं, हालांकि विज्ञापन में पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक रखी गई है.

याची का कहना था कि डीएलएड डिप्लोमा कोर्स के लिए नए पात्रता मानदंड राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के नियमों के विपरीत हैं. 2014 के एनसीटीई विनियमन के अनुसार डीएलएड में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास उच्च माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 अंक प्रतिशत होने चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

अधिवक्ता शुक्ल ने यह भी कहा कि निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के नौ अगस्त के पत्र में सचिव शिक्षा नियामक प्राधिकारी को डीएलएड में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता को इंटरमीडिएट के रूप में तय करने की सिफारिश की गई है.

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि 25 जून 2019 के शासनादेश पात्रता मानदंड प्रदान करता है जिसमें स्नातक योग्यता निर्धारित है. सहायक अध्यापक पद के लिए स्नातक योग्यता निर्धारित की गई है. ऐसे में इंटर मीडिएट से डीएलएड डिप्लोमा कोर्स करने वाले सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे.

उसे चुनौती नहीं दी गई है इसलिए याचियों को डीएलएड में प्रवेश के लिए राहत प्रदान नहीं की जा सकती है. याची का यह भी कहना था कि कोर्ट ने डीएलएड डिप्लोमा कोर्स पूरा करने से पहले स्नातक योग्यता रखने वालों को अनुमति दी है. कोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को नियमानुसार विचार कर निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सचिव, परीक्षा नियमक प्राधिकारी को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को एनसीटीई के विनियमन 2014 के तहत डीएलएड डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के सम्बन्ध में तीन माह में निर्णय लेने का निर्देश दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान ने रामगोपाल चतुर्वेदी व पांच अन्य की याचिका पर अधिवक्ता प्रखर शुक्ल को सुनकर दिया है.

याचिका में कहा गया था कि याचियों ने इंटरमीडीएट परीक्षा उत्तीर्ण की है इसलिए वे राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के नियमों के अनुसार डीएलएड कोर्स में बैठने के पात्र हैं, हालांकि विज्ञापन में पात्रता मानदंड 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक रखी गई है.

याची का कहना था कि डीएलएड डिप्लोमा कोर्स के लिए नए पात्रता मानदंड राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के नियमों के विपरीत हैं. 2014 के एनसीटीई विनियमन के अनुसार डीएलएड में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों के पास उच्च माध्यमिक परीक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50 अंक प्रतिशत होने चाहिए.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

अधिवक्ता शुक्ल ने यह भी कहा कि निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के नौ अगस्त के पत्र में सचिव शिक्षा नियामक प्राधिकारी को डीएलएड में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता को इंटरमीडिएट के रूप में तय करने की सिफारिश की गई है.

राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि 25 जून 2019 के शासनादेश पात्रता मानदंड प्रदान करता है जिसमें स्नातक योग्यता निर्धारित है. सहायक अध्यापक पद के लिए स्नातक योग्यता निर्धारित की गई है. ऐसे में इंटर मीडिएट से डीएलएड डिप्लोमा कोर्स करने वाले सहायक अध्यापक भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे.

उसे चुनौती नहीं दी गई है इसलिए याचियों को डीएलएड में प्रवेश के लिए राहत प्रदान नहीं की जा सकती है. याची का यह भी कहना था कि कोर्ट ने डीएलएड डिप्लोमा कोर्स पूरा करने से पहले स्नातक योग्यता रखने वालों को अनुमति दी है. कोर्ट ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को नियमानुसार विचार कर निर्णय लेने का निर्देश दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.