ETV Bharat / state

4 जुलाई तक बंद रहेगी इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी

इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों में 4 मई से 4 जुलाई तक गर्मी छुट्टी रहेगी. यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली परीक्षा और उसके परिणाम को लेकर जल्द ही परीक्षा समिति बैठक कर कोई फैसला लेगी.

 इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : May 1, 2021, 7:17 AM IST

प्रयागराज: जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी को 4 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. वैसे यूनिवर्सिटी में 15 मई से ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने वाली थी. लेकिन, संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ वीसी संगीता श्रीवास्तव ने ऑनलाइन मीटिंग कर ये फैसला लिया. विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर जया कपूर ने बताया कि अब यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों में 4 मई से 4 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली परीक्षा और परिणाम को लेकर जल्द ही परीक्षा समिति बैठक कर कोई फैसला लेगी.


9 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षाएं स्थगित कर बंद कर दी गयी थी यूनिवर्सिटी

ऑनलाइन मीटिंग में सभी विभागों के डीन के साथ रजिस्ट्रार और डीन स्टूडेंट वेलफेयर शामिल हुए. अगर कोरोना से हालात ठीक हुए तो 5 जुलाई से इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी फिर खुलेगी. इससे पहले भी 9 अप्रैल को यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में 21 अप्रैल तक छुट्टी घोषित कर दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से 24 घंटे में 25 मौतों से दहली संगम नगरी

ऑनलाइन परीक्षाएं भी स्थगित

विश्वविद्यालय में होने वाली ऑनलाइन परीक्षाएं भी स्थगित की जा चुकी हैं. अभी परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा नहीं हुई है. माना जा रहा है कि हालात बेहतर होने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन इस पर विचार करेगा. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों के सौ से अधिक शिक्षक, स्टाफ और परिजन कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यही कारण है कि सभी की सुरक्षा को देखते हुए 4 जुलाई तक यूनिवर्सिटी बंद रखने का फैसला लिया गया है.

प्रयागराज: जिले में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी को 4 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. वैसे यूनिवर्सिटी में 15 मई से ग्रीष्मकालीन छुट्टियां होने वाली थी. लेकिन, संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ वीसी संगीता श्रीवास्तव ने ऑनलाइन मीटिंग कर ये फैसला लिया. विश्वविद्यालय की जनसंपर्क अधिकारी प्रोफेसर जया कपूर ने बताया कि अब यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों में 4 मई से 4 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली परीक्षा और परिणाम को लेकर जल्द ही परीक्षा समिति बैठक कर कोई फैसला लेगी.


9 अप्रैल को ऑनलाइन परीक्षाएं स्थगित कर बंद कर दी गयी थी यूनिवर्सिटी

ऑनलाइन मीटिंग में सभी विभागों के डीन के साथ रजिस्ट्रार और डीन स्टूडेंट वेलफेयर शामिल हुए. अगर कोरोना से हालात ठीक हुए तो 5 जुलाई से इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी फिर खुलेगी. इससे पहले भी 9 अप्रैल को यूनिवर्सिटी और संघटक कॉलेजों में 21 अप्रैल तक छुट्टी घोषित कर दी गयी थी.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से 24 घंटे में 25 मौतों से दहली संगम नगरी

ऑनलाइन परीक्षाएं भी स्थगित

विश्वविद्यालय में होने वाली ऑनलाइन परीक्षाएं भी स्थगित की जा चुकी हैं. अभी परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा नहीं हुई है. माना जा रहा है कि हालात बेहतर होने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन इस पर विचार करेगा. बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों के सौ से अधिक शिक्षक, स्टाफ और परिजन कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. यही कारण है कि सभी की सुरक्षा को देखते हुए 4 जुलाई तक यूनिवर्सिटी बंद रखने का फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.