प्रयागराज: यूजीसी की ओर से परीक्षा कराने का फरमान जारी होने के बाद से इविवि के छात्रों ने विरोध तेज कर दिया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा के छात्र नेताओं ने छात्रसंघ भवन पर परीक्षा कराने के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्र नेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के निर्देश को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और यूपी सरकार के खिलाफ सांकेतिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. छात्र नेताओं ने इस दौरान नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मानते हैं तो छात्र इस लड़ाई को आने वाले 48 घंटे में व्यापक रूप देंगे.
लगातार बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण
विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू ने कहा कि प्रयागराज में लगातार कोविड-19 संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इन परिस्थितियों में विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराया जाना कहीं न कहीं छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने जैसे होगा. इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन और केंद्र सरकार को परीक्षा को लेकर गंभीरता से निर्णय लेना चाहिए.
सरकार होगी जिम्मेदार
छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने कहा यदि केन्द्र सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की परीक्षा करवाता है और ऐसे में अगर कोई छात्र इस वैश्विक महामारी से संक्रमित होता है तो इसकी जवाबदेही केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. हम छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे.
सरकार पर साधा निशाना
वरिष्ठ छात्र नेता अविनाश विद्यार्थी व रोहित यादव ने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार और राज्य सरकार छात्र विरोधी हैंं. इस वैश्विक महामारी के समय में छात्रों के अनहित में फैसला लेना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस मौके पर छात्र नेता मोहम्मद सलमान, शिवबली यादव, विजयकांत बिपिन, अजीत विधायक, भूदेव सिंह यादव, हरेंद्र, अवनीश आदि उपस्थित रहे.