ETV Bharat / state

Prayagraj University के छात्र को मिली एक करोड़ 31 लाख की फेलोशिप - Newton International Fellowship

प्रयागराज विश्वविद्यालय के छात्र को एक करोड़ 31 लाख की फेलोशिप मिली है. यह प्रतिष्ठित फेलोशिप हर साल पूरे विश्व में कुल 12 लोगों को दी जाती है.

Prayagraj University
Prayagraj University
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 6:47 PM IST

प्रयागराज: नैनो पार्टिकल्स से कैंसर के इलाज और एंटी बैक्टीरियल दवाओं की खोज लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के शोधार्थी रहे डॉ नवनीत यादव रॉयल सोसायटी लंदन की एक प्रतिष्ठित न्यूटन इंटरनेशनल फैलोशिप की जाएगी. इस पर शोध के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शोधार्थी रहे डॉ. नवनीत यादव को रॉयल सोसाइटी लंदन की प्रतिष्ठित न्यूटन इंटरनेशनल फेलोशिप मिली है. फेलोशिप के रूप में उन्हें एक करोड़ 31 लाख 25 हजार मिलेंगे.

यह प्रतिष्ठित फेलोशिप हर साल पूरे विश्व में कुल 12 लोगों को दी जाती है. डॉ. नवनीत ने मार्च 2022 में फेलोशिप के लिए क्लस्टर बीम डिपोजिशन मैथड से नैनो पार्टिकल बनाने का प्रोजेक्ट दिया था. वह इंग्लैंड के स्वानसे यूनिवर्सिटी में एक फरवरी को ज्वाइन करेंगे और दो साल तक इस पर कार्य करेंगे. डॉ. नवनीत ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत नैनो पार्टिकल्स से कैंसर का इलाज खोजेंगे. कैंसर के इलाज में एक बड़ी समस्या बैक्टीयैशेन्स बैक्टीरिया ने एंटीबायोटिक से लड़ने के लिए प्रतिरोधक विकसित कर ली है. पार्टिकल आधारित दवाओं को तैयार करेंगे. अंबेडकरनगर के रामनगर कस्बे के रहने वाले डॉ. नवनीत ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी और प्रो. राजाराम यादव के निर्देशन में पीएचडी की है.

नवनीत यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से ही B.Sc., भौतिकी मे M.Sc. और प्रो. राजाराम यादव के निर्देशन में पीएचडी पूर्ण की है,
नवनीत यादव को उनके सीनियर दया सागर यादव ने उनको बधाई देते हुए उनकी इस बड़ी उपलब्धि की सराहना की है. दयासागर जी इविवि के पुराछात्र और UPSC से चयनित होकर वर्तमान में डिप्टी जोनल हेड के रूप मे झारखंड मे कार्यरत है.

यह भी पढ़ें- High Court news: प्रयागराज दंगे में पुलिस पर पथराव के आरोपी जावेद पंप की जमानत मंजूर

प्रयागराज: नैनो पार्टिकल्स से कैंसर के इलाज और एंटी बैक्टीरियल दवाओं की खोज लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के शोधार्थी रहे डॉ नवनीत यादव रॉयल सोसायटी लंदन की एक प्रतिष्ठित न्यूटन इंटरनेशनल फैलोशिप की जाएगी. इस पर शोध के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शोधार्थी रहे डॉ. नवनीत यादव को रॉयल सोसाइटी लंदन की प्रतिष्ठित न्यूटन इंटरनेशनल फेलोशिप मिली है. फेलोशिप के रूप में उन्हें एक करोड़ 31 लाख 25 हजार मिलेंगे.

यह प्रतिष्ठित फेलोशिप हर साल पूरे विश्व में कुल 12 लोगों को दी जाती है. डॉ. नवनीत ने मार्च 2022 में फेलोशिप के लिए क्लस्टर बीम डिपोजिशन मैथड से नैनो पार्टिकल बनाने का प्रोजेक्ट दिया था. वह इंग्लैंड के स्वानसे यूनिवर्सिटी में एक फरवरी को ज्वाइन करेंगे और दो साल तक इस पर कार्य करेंगे. डॉ. नवनीत ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत नैनो पार्टिकल्स से कैंसर का इलाज खोजेंगे. कैंसर के इलाज में एक बड़ी समस्या बैक्टीयैशेन्स बैक्टीरिया ने एंटीबायोटिक से लड़ने के लिए प्रतिरोधक विकसित कर ली है. पार्टिकल आधारित दवाओं को तैयार करेंगे. अंबेडकरनगर के रामनगर कस्बे के रहने वाले डॉ. नवनीत ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी, एमएससी और प्रो. राजाराम यादव के निर्देशन में पीएचडी की है.

नवनीत यादव ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय से ही B.Sc., भौतिकी मे M.Sc. और प्रो. राजाराम यादव के निर्देशन में पीएचडी पूर्ण की है,
नवनीत यादव को उनके सीनियर दया सागर यादव ने उनको बधाई देते हुए उनकी इस बड़ी उपलब्धि की सराहना की है. दयासागर जी इविवि के पुराछात्र और UPSC से चयनित होकर वर्तमान में डिप्टी जोनल हेड के रूप मे झारखंड मे कार्यरत है.

यह भी पढ़ें- High Court news: प्रयागराज दंगे में पुलिस पर पथराव के आरोपी जावेद पंप की जमानत मंजूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.