प्रयागराज: 10 जनवरी को पहले स्नान के साथ ही माघ मेले का शुभारंभ हो जाएगा. माघ मेले में दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर ढंग से चाक-चौबंद किया जा रहा है.
इस वर्ष माघ मेले में पांच किलोमीटर लंबा घाट बनाया जा रहा है. सभी घाटों पर ओआर एलईडी लाइटों के साथ ही 50 हाईमास्क लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. कुंभ की तरह माघ मेले में भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पूरे मेला क्षेत्र जवानों की तैनाती कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो, इसका भी ध्यान दिया जा रहा है. मेला क्षेत्र में अलग-अलग टीम सुरक्षा व्यवस्था पर काम करेगी, जिसमें एटीएस, पैरामिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
13 थाने और 38 चौकियों का किया गया निर्माण
एसपी पूजा यादव ने बताया कि छह सेक्टर में बसने वाले माघ मेले में कुल 13 थाना और 38 चौकियां बनाई गई हैं. साथ ही थानों में जवानों की तैनाती कर दी गई है. सभी थानों के पास अग्निशमन केंद्र भी बनाये जा चुके हैं. अगर मेला क्षेत्र में अग्नि दुर्घटना होती है तो उसे तत्काल रूप से कंट्रोल करने के लिए जवानों की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. इसके साथ ही जिस तरह कुम्भ मेले में अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था की गई थी, उसी तरह माघ मेले में व्यवस्था सभी सेक्टरों में किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज: अधूरी तैयारियों के साथ शुरू होगा माघ मेला, 10 जनवरी को है पहला स्नान
4 से 5 हजार जवान जवानों की होगी तैनाती
माघ मेला एसपी ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में चार से पांच हजार जवानों की तैनाती होगी, जिसमें नगर पुलिस, जिला पुलिस, पैरामिलिट्री, एसडीआरएफ, एंटी स्कॉट और जल पुलिस शामिल रहेंगे. मेला क्षेत्र में बनाए गए सभी घाटों पर जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती रहेगी. घाटों पर श्रद्धालुओं के साथ कोई घटना न घटे, इसके लिए जवान सतर्क रहेंगे.