ETV Bharat / state

अवैध बालू खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव - प्रयागराज में पुलिस ने तोड़ीं मजदूरों की नाव

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने पथराव करवा दिया. बाद में पुलिस बल व पीएसी जवानों ने बल प्रयोग कर माफियाओं के खदेड़ा, मगर इसमें कई बालू मजदूर घायल हो गए.

प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 12:18 PM IST

प्रयागराजः जिले में गुरुवार को अवैध बालू खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम को माफियाओं ने घेरकर बालू मजदूरों से पथराव करा दिया. इससे पुलिस बैकफुट पर आ गई. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी जवानों ने पहुंचकर उपद्रवियों पर बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 6 से अधिक बालू मजदूर घायल हो गए. पुलिस की ओर से कई नावें तोड़े जाने से बालू मजदूरों में गहरी नाराजगी है.

प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन

घूरपुर की घटना
जिले के घूरपुर के बसवार गांव में कई महीने से शिकायत मिल रही थी कि माफियाओं की ओर से अवैध बालू खनन कराया जा रहा है. गुरुवार दोपहर सूचना पर एडीएम प्रशासन विजय शंकर द्विवेदी व एसपी यमुनापार कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. यमुना घाट पर कार्रवाई करने टीम पहुंची तो बालू माफियाओं के इशारे पर भारी संख्या में महिला व पुरुष बालू मजदूरों ने हाथों में लाठी-डंडे, बेलचा लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस टीम को घेरकर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से पुलिस टीम बैकफुट पर आ गई. कार्रवाई को पहुंचे अधिकारियों ने हालात देखकर कई और थानों की फोर्स सहित पीएसी जवानों को बुलाया. अतिरिक्त फोर्स आने पर पुलिस टीम ने बालू मजदूरों पर बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया. पुलिस के बल प्रयोग से गौतम निषाद (55) व रेनू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इसी के साथ कई अन्य मजदूर भी घायल हो गए हैं. भारी फोर्स आने के बाद मजदूर दूर भाग गए. बाद में गांव की महिला मजदूरों ने प्रशासनिक अधिकारियों से बालू खनन शुरू कराने को लेकर बातचीत की. बालू खनन बंद होने से उत्पन्न समस्याएं अफसरों को बताईं. अधिकारियों ने समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया. अवैध रूप से बालू खनन कराए गए डंप बालू को प्रशासनिक अफसरों ने जेसीबी से यमुना में डलवा दिया. बालू के परिवहन मार्ग पर जेसीबी से गड्ढ़ा कराकर रास्ता अवरुद्ध करा दिया गया.

प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन

नाव की तोड़फोड़ से भड़के मजदूर
बसवार में अवैध बालू खनन रोकने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में जब कुछ पुलिसकर्मी यमुना घाट पर बंधी दो दर्जन नावों में तोड़फोड़ करने लगे तो मजदूरों ने विरोध किया. मजदूरों का कहना था कि बालू माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए, नावें तो उनकी हैं. उन लोगों ने पुलिसकर्मियों को तोड़फोड़ करने से मना किया लेकिन पुलिस नहीं मानी. इससे आक्रोशित बालू मजदूरों ने पुलिस को घेरकर पथराव शुरू कर दिया. इससे हालत कुछ घंटों के लिए बेकाबू हो गए. बालू मजदूरों का आरोप है कि दो दर्जन नावों को पुलिस ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाय मजदूरों पर पुलिस ने लाठी बरसाकर कई महिला और पुरुष मजदूरों को घायल कर दिया.

प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
पुलिस छावनी में तब्दील रहा बसवार गांवअवैध बालू खनन रोकने पहुंची पुलिस मजदूरों के पथराव व विरोध के बाद कई थानों की फोर्स व पीएसी जवान सायरन बजाते बड़ी संख्या में पहुंचे. पुलिस वाहन और जवानों की बड़ी तादाद में मौजूदगी से इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. चार घंटे तक भारी फोर्स गांव में मौजूद रहीं.
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
स्टीमर पर सवार होकर पहुंची पुलिस फोर्सबसवार घाट पर बवाल बढ़ता देखकर भारी पुलिस बल जहां अलग अलग थानों से सड़क रास्ते से पहुंचे. वहीं नाव व स्टीमर पर सवार होकर भी भारी फोर्स बसवार घाट पहुंचा.

प्रयागराजः जिले में गुरुवार को अवैध बालू खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम को माफियाओं ने घेरकर बालू मजदूरों से पथराव करा दिया. इससे पुलिस बैकफुट पर आ गई. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी जवानों ने पहुंचकर उपद्रवियों पर बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 6 से अधिक बालू मजदूर घायल हो गए. पुलिस की ओर से कई नावें तोड़े जाने से बालू मजदूरों में गहरी नाराजगी है.

प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन

घूरपुर की घटना
जिले के घूरपुर के बसवार गांव में कई महीने से शिकायत मिल रही थी कि माफियाओं की ओर से अवैध बालू खनन कराया जा रहा है. गुरुवार दोपहर सूचना पर एडीएम प्रशासन विजय शंकर द्विवेदी व एसपी यमुनापार कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे. यमुना घाट पर कार्रवाई करने टीम पहुंची तो बालू माफियाओं के इशारे पर भारी संख्या में महिला व पुरुष बालू मजदूरों ने हाथों में लाठी-डंडे, बेलचा लेकर नारेबाजी करते हुए पुलिस टीम को घेरकर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले से पुलिस टीम बैकफुट पर आ गई. कार्रवाई को पहुंचे अधिकारियों ने हालात देखकर कई और थानों की फोर्स सहित पीएसी जवानों को बुलाया. अतिरिक्त फोर्स आने पर पुलिस टीम ने बालू मजदूरों पर बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया. पुलिस के बल प्रयोग से गौतम निषाद (55) व रेनू निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. इसी के साथ कई अन्य मजदूर भी घायल हो गए हैं. भारी फोर्स आने के बाद मजदूर दूर भाग गए. बाद में गांव की महिला मजदूरों ने प्रशासनिक अधिकारियों से बालू खनन शुरू कराने को लेकर बातचीत की. बालू खनन बंद होने से उत्पन्न समस्याएं अफसरों को बताईं. अधिकारियों ने समझा-बुझा कर उन्हें शांत किया. अवैध रूप से बालू खनन कराए गए डंप बालू को प्रशासनिक अफसरों ने जेसीबी से यमुना में डलवा दिया. बालू के परिवहन मार्ग पर जेसीबी से गड्ढ़ा कराकर रास्ता अवरुद्ध करा दिया गया.

प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन

नाव की तोड़फोड़ से भड़के मजदूर
बसवार में अवैध बालू खनन रोकने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में जब कुछ पुलिसकर्मी यमुना घाट पर बंधी दो दर्जन नावों में तोड़फोड़ करने लगे तो मजदूरों ने विरोध किया. मजदूरों का कहना था कि बालू माफियाओं पर कार्रवाई होनी चाहिए, नावें तो उनकी हैं. उन लोगों ने पुलिसकर्मियों को तोड़फोड़ करने से मना किया लेकिन पुलिस नहीं मानी. इससे आक्रोशित बालू मजदूरों ने पुलिस को घेरकर पथराव शुरू कर दिया. इससे हालत कुछ घंटों के लिए बेकाबू हो गए. बालू मजदूरों का आरोप है कि दो दर्जन नावों को पुलिस ने तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. माफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाय मजदूरों पर पुलिस ने लाठी बरसाकर कई महिला और पुरुष मजदूरों को घायल कर दिया.

प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
पुलिस छावनी में तब्दील रहा बसवार गांवअवैध बालू खनन रोकने पहुंची पुलिस मजदूरों के पथराव व विरोध के बाद कई थानों की फोर्स व पीएसी जवान सायरन बजाते बड़ी संख्या में पहुंचे. पुलिस वाहन और जवानों की बड़ी तादाद में मौजूदगी से इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. चार घंटे तक भारी फोर्स गांव में मौजूद रहीं.
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
प्रयागराज जिले में अवैध बालू खनन
स्टीमर पर सवार होकर पहुंची पुलिस फोर्सबसवार घाट पर बवाल बढ़ता देखकर भारी पुलिस बल जहां अलग अलग थानों से सड़क रास्ते से पहुंचे. वहीं नाव व स्टीमर पर सवार होकर भी भारी फोर्स बसवार घाट पहुंचा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.