ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : एक बूथ पर 100 यूथ की रणनीति के सहारे चुनाव लड़ेगी सपा - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

समाजवादी पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक चुनाव की रणनीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक बूथ पर सौ यूथ को लगाकर चुनाव जीतने के लिए कार्य करेगी. समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों के ये कार्यकर्ता सुबह से लेकर रात तक अपने बूथ को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. हर बूथ पर 100 यूथ की फौज के सहारे समाजवादी पार्टी अपनी चुनावी नैया पार करना चाहती है. इसी रणनीति को बनाने के लिए सपा के जिलाध्यक्ष ने सभी सहयोगी दलों के साथ बैठक करके चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 8:06 PM IST

प्रयागराज : UP Assembly Election 2022 : आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक बूथ पर सौ यूथ की रणनीति के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. हर बूथ पर 100 यूथ के सहारे विजय हासिल करने का सपा ने लक्ष्य बनाया है. इसके लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर योजना बनायी है. प्रयागराज में सपा कार्यालय में पार्टी के सहयोगी दलों के साथ चुनावी रणनीति बनायी गयी है. सपा जिला कार्यालय में सहयोगी दलों के जिले भर से आए नेताओं के साथ सपा जिलाध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों ने मिलकर चुनाव लड़ने की नीति बनायी. इस दौरान ये तय किया गया कि जिले के हर एक बूथ पर सौ यूथ तैनात रहेंगे. युवाओं की यही टोली चुनाव तक पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करेगी. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेगी.

सपा ने सहयोगी दलों संग मिलकर बनायी चुनावी रणनीति

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक तैयारी करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में प्रयागराज में समाजवादी पार्टी सहयोगी दलों के नेताओं संग बैठ कर चुनावी रणनीति तैयार कर ली है. सपा के जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाज पार्टी, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट, अपना दल कमेरावादी, सुहेलदेव भारती समाज पार्टी, भागीदारी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, कांशी राम बहुजन मूल निवास समाज पार्टी, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी, अजीम पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चुनवी मंत्रणा की.

UP Assembly Election 2022

अखिलेश की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के प्रयागराज आगमन का बेसब्री से इंतजार है. सपा नेताओं का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी विजय रथ यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. जिस दिन अखिलेश यादव इस यात्रा को लेकर संगम की धरती पहुचेंगे, उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. सपा के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल का तो यहां तक दावा है कि जिस दिन अखिलेश यादव प्रयागराज में विजय रथ यात्रा लेकर आएंगे, उसी दिन सपा की सभी विधानसभा सीटों पर जीत भी तय हो जाएगी.

प्रयागराज : UP Assembly Election 2022 : आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक बूथ पर सौ यूथ की रणनीति के तहत चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुकी है. हर बूथ पर 100 यूथ के सहारे विजय हासिल करने का सपा ने लक्ष्य बनाया है. इसके लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ ही सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर योजना बनायी है. प्रयागराज में सपा कार्यालय में पार्टी के सहयोगी दलों के साथ चुनावी रणनीति बनायी गयी है. सपा जिला कार्यालय में सहयोगी दलों के जिले भर से आए नेताओं के साथ सपा जिलाध्यक्ष और दूसरे पदाधिकारियों ने मिलकर चुनाव लड़ने की नीति बनायी. इस दौरान ये तय किया गया कि जिले के हर एक बूथ पर सौ यूथ तैनात रहेंगे. युवाओं की यही टोली चुनाव तक पार्टी के लिए प्रचार प्रसार करेगी. इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित भी करेगी.

सपा ने सहयोगी दलों संग मिलकर बनायी चुनावी रणनीति

यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक तैयारी करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में प्रयागराज में समाजवादी पार्टी सहयोगी दलों के नेताओं संग बैठ कर चुनावी रणनीति तैयार कर ली है. सपा के जिलाध्यक्ष ने राष्ट्रीय लोकदल, महान दल, प्रगतिशील समाज पार्टी, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट, अपना दल कमेरावादी, सुहेलदेव भारती समाज पार्टी, भागीदारी पार्टी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, कांशी राम बहुजन मूल निवास समाज पार्टी, राष्ट्रीय क्रांति पार्टी, अजीम पार्टी के पदाधिकारियों के साथ चुनवी मंत्रणा की.

UP Assembly Election 2022

अखिलेश की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह
समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा के प्रयागराज आगमन का बेसब्री से इंतजार है. सपा नेताओं का कहना है कि पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी विजय रथ यात्रा का इंतजार कर रहे हैं. जिस दिन अखिलेश यादव इस यात्रा को लेकर संगम की धरती पहुचेंगे, उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा. सपा के पूर्व सांसद नागेंद्र सिंह पटेल का तो यहां तक दावा है कि जिस दिन अखिलेश यादव प्रयागराज में विजय रथ यात्रा लेकर आएंगे, उसी दिन सपा की सभी विधानसभा सीटों पर जीत भी तय हो जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.