ETV Bharat / state

प्रयागराज: राम गोपाल यादव के जन्मदिन पर सपाइयों ने किया यज्ञ, दीर्घायु की कामना - प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. राम गोपाल यादव के 74वें जन्मदिवस पर सपा नेता नरेन्द्र सिंह ने यज्ञ-हवन कर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना की. इस दौरान अन्य सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई दी.

हवन करते सपा  नेता.
हवन करते सपा नेता.
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:31 AM IST

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव के 74वें जन्मदिवस पर सोमवार को सपा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने जार्ज टाउन स्थित योगिराज रमेश महाराज के आश्रम में यज्ञ-हवन किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने का आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर सपा नेता नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सपा नेता प्रो. राम गोपाल यादव ने आम जनता की जन समस्याओं से लेकर राष्ट्र की उन्नति और वैश्विक स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को, धर्म निरपेक्ष और सहिष्णु होने की पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

नरेन्द्र सिंह ने कहा कि इसके अलावा समाजवाद के सिद्धांतों को अंजाम देने के लिए निरंतर कर्मशील रहने वाले प्रो. राम गोपाल यादव ने हमेशा से समाज के विभिन्न वर्गों के विकास के लिए चिंतनशील रहकर समाज के सभी क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक कार्य किया है. उनकी प्रेरणा से नौजवानों में अनुशासन और संघर्ष के माध्यम से समाजसेवा के लिए काम करने का अवसर मिलता है. ऐसे में वह नौजवानों के प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक हैं.

योगिराज रमेश महाराज ने प्रो. राम गोपाल यादव द्वारा समाज और देश-प्रदेश के लिए किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रो. राम गोपाल कहा करते हैं कि 'लोकतन्त्र वहीं सफल होता है, जहां उसके प्रबन्धकों में लोक-लाज होता है.' वर्तमान में राजनैतिक दलों में इसका ह्रास चिंता का विषय है. उनके स्वस्थ दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की.

जन्मदिन पर आयोजित इस हवन कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह के साथ शामिल पार्टी प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर ने भी प्रो. राम गोपाल यादव को समाजवाद का पुरोधा बताते हुए कहा कि राजनीति में पवित्रता और परदर्शिता प्रोफेसर से सीखने को मिलती है. इस दौरान सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव, पंधारी यादव, महासचिव दूधनाथ पटेल, आरएन यादव, राम मिलन यादव, निधि यादव, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, कुलदीप यादव, कमला यादव आदि ने जन्मदिन की बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. राम गोपाल यादव के 74वें जन्मदिवस पर सोमवार को सपा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने जार्ज टाउन स्थित योगिराज रमेश महाराज के आश्रम में यज्ञ-हवन किया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने का आशीर्वाद मांगा. इस अवसर पर सपा नेता नरेन्द्र सिंह ने कहा कि सपा नेता प्रो. राम गोपाल यादव ने आम जनता की जन समस्याओं से लेकर राष्ट्र की उन्नति और वैश्विक स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को, धर्म निरपेक्ष और सहिष्णु होने की पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

नरेन्द्र सिंह ने कहा कि इसके अलावा समाजवाद के सिद्धांतों को अंजाम देने के लिए निरंतर कर्मशील रहने वाले प्रो. राम गोपाल यादव ने हमेशा से समाज के विभिन्न वर्गों के विकास के लिए चिंतनशील रहकर समाज के सभी क्षेत्रों में कुशलतापूर्वक कार्य किया है. उनकी प्रेरणा से नौजवानों में अनुशासन और संघर्ष के माध्यम से समाजसेवा के लिए काम करने का अवसर मिलता है. ऐसे में वह नौजवानों के प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शक हैं.

योगिराज रमेश महाराज ने प्रो. राम गोपाल यादव द्वारा समाज और देश-प्रदेश के लिए किये गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रो. राम गोपाल कहा करते हैं कि 'लोकतन्त्र वहीं सफल होता है, जहां उसके प्रबन्धकों में लोक-लाज होता है.' वर्तमान में राजनैतिक दलों में इसका ह्रास चिंता का विषय है. उनके स्वस्थ दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की.

जन्मदिन पर आयोजित इस हवन कार्यक्रम में नरेन्द्र सिंह के साथ शामिल पार्टी प्रवक्ता दान बहादुर सिंह मधुर ने भी प्रो. राम गोपाल यादव को समाजवाद का पुरोधा बताते हुए कहा कि राजनीति में पवित्रता और परदर्शिता प्रोफेसर से सीखने को मिलती है. इस दौरान सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव, पंधारी यादव, महासचिव दूधनाथ पटेल, आरएन यादव, राम मिलन यादव, निधि यादव, पूर्व प्रमुख संदीप यादव, कुलदीप यादव, कमला यादव आदि ने जन्मदिन की बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों को लेकर सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.