ETV Bharat / state

एमएलसी चुनाव के लिए सपा ने झोंकी ताकत, ये हो रहीं तैयारियां - सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए की बैठक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एमएलसी चुनाव जीतने के लिए सपा पूरी ताकत लगा रही है. इसके प्रचार के लिए 21 को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल आएंगे.

बैठक में कार्यकर्ता
बैठक में कार्यकर्ता
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 6:49 PM IST

प्रयागराज: स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत के लिए पार्टियां पूरे जोश से लगी हुई हैं. सपा इस बार विशेष तैयारी कर रही है. इस चुनाव के प्रचार के लिए 21 नवंबर को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल प्रयागराज पहुंचेंगे.

जिला कार्यालय में हुई बैठक
सपा के जिला कार्यालय, जॉर्ज टाउन में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक, पूर्व विधायक और चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों की निगरानी में ब्लॉक स्तर पर संचालन समिति बनाकर करने और मतदाताओं की सूची लेकर घर-घर जाकर संपर्क में तेजी लाने पर जोर दिया गया.

जन संवाद करेंगे प्रदेश अध्यक्ष

सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल भी 21 नवंबर को प्रयागराज आएंगे. सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि इस दिन प्रदेश अध्यक्ष जनपद में कई स्थानों पर जनसंवाद करेंगे. दोपहर 12 बजे पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने के लिए मंत्र देंगे .

करो या मरो की तर्ज पर लड़ें चुनाव

बैठक में जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने इस चुनाव को करो और मरो की तर्ज़ पर लड़ने का आग्रह किया. कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा है. यह चुनाव बैलेट पेपर और कलम स्याही से हो रहा है. ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बैठक का संचालन जिला महासचिव संदीप सिंह पटेल ने किया. बैठक में सर्व विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव, विधायक उज्जवल रमण सिंह, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, पूर्व मंत्रीगण हीरामणि पटेल, रामानंद भारती, पूर्व विधायक राम सेवक पटेल, प्रशांत सिंह, सत्य वीर मुन्ना, अंसार अहमद, विज्मा यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव, पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह, कृष्ण मूर्ति सिंह, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी आदि मौजूद रहे.

प्रयागराज: स्नातक एमएलसी चुनाव में जीत के लिए पार्टियां पूरे जोश से लगी हुई हैं. सपा इस बार विशेष तैयारी कर रही है. इस चुनाव के प्रचार के लिए 21 नवंबर को सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल प्रयागराज पहुंचेंगे.

जिला कार्यालय में हुई बैठक
सपा के जिला कार्यालय, जॉर्ज टाउन में शुक्रवार को जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक में विधायक, पूर्व विधायक और चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों की निगरानी में ब्लॉक स्तर पर संचालन समिति बनाकर करने और मतदाताओं की सूची लेकर घर-घर जाकर संपर्क में तेजी लाने पर जोर दिया गया.

जन संवाद करेंगे प्रदेश अध्यक्ष

सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल भी 21 नवंबर को प्रयागराज आएंगे. सपा के जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने बताया कि इस दिन प्रदेश अध्यक्ष जनपद में कई स्थानों पर जनसंवाद करेंगे. दोपहर 12 बजे पार्टी के जिला कार्यालय जॉर्ज टाउन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव जीतने के लिए मंत्र देंगे .

करो या मरो की तर्ज पर लड़ें चुनाव

बैठक में जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने इस चुनाव को करो और मरो की तर्ज़ पर लड़ने का आग्रह किया. कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने पर आमादा है. यह चुनाव बैलेट पेपर और कलम स्याही से हो रहा है. ऐसे में लोकतंत्र को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. बैठक का संचालन जिला महासचिव संदीप सिंह पटेल ने किया. बैठक में सर्व विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव, विधायक उज्जवल रमण सिंह, पूर्व अपर महाधिवक्ता कमल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्म राज पटेल, पूर्व मंत्रीगण हीरामणि पटेल, रामानंद भारती, पूर्व विधायक राम सेवक पटेल, प्रशांत सिंह, सत्य वीर मुन्ना, अंसार अहमद, विज्मा यादव, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता केके श्रीवास्तव, पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह, कृष्ण मूर्ति सिंह, दान बहादुर मधुर, नाटे चौधरी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.