प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय की वर्ष 2018-19 में आयोजित हुई ग्रुप सी और डी की परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के महानिबंधक कार्यालय गेट पर नियुक्ति की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया. इन युवाओं का कहना है कि जल्द से जल्द इन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए.
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वर्ष 2018-19 में आयोजित की थी ग्रुप सी और डी की परीक्षा.
- चयनित अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से दिया धरना.
- जल्द नियुक्ति की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने निबन्धक को सौंपा ज्ञापन.
बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2018-19 में ग्रुप सी व डी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें ग्रुप सी व डी के प्रथम चरण की परीक्षा 20 जनवरी 2019 व द्वितीय चरण की परीक्षा मार्च 2019 में सम्पन्न हुई थी. इसका अंतिम परिणाम 10 मई 2019 को घोषित किया गया था. जिसमें ग्रुप सी में 1452 अभ्यर्थी व ग्रुप डी में 1515 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से हुआ था. भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दोनों वर्गों से चयनित अधिकतर अभ्यर्थियों को दिसम्बर 2019 में नियुक्ति दे दी गई. वहीं बाकी के चयनित अभ्यर्थी अभी तक नियुक्ति पाने की आस में भटक रहे हैं.
निबंध कार्यालय पर पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि एक साथ चयनित हुए आधे से अधिक लोगों को आठ माह का वेतन दिया जा रहा है, तो वहीं बाकी लोगों के साथ भेदभाव क्यों किया जा रहा है. इस बात का विरोध कर रहे अभ्यर्थियों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया. इसके साथ ही जल्द से जल्द नियुक्ति की मांग करते हुए अभ्यर्थियों ने निबन्धक को ज्ञापन भी सौंपा.