प्रयागराज: संगम नगरी में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री फिर तेज हो गयी है. होली के पहले तक लोग ऑफर देने पर भी मास्क और सेनेटाइजर को पूछ नहीं रहे थे. अब 15 दिनों के अंदर इन्हें खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ उमड़ रही है.
बचाव को लेकर जागरूक दिख रही जनता
प्रयागराज में बीते पंद्रह दिनों से कोरोना का कहर जारी है. रोजाना सैकड़ों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. इस वजह से जागरूक लोग इस महामारी से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर खरीदने लगे हैं. कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी तेज है. यही कारण है कि संक्रमितों और मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए महामारी से बचाव के लिए लोग दुकानों पर पहुंचकर मास्क और सेनेटाइजर खरीद रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: बढ़ा कोरोना संकट, सीएम ने प्रयागराज पहुंच की व्यवस्थाओं की समीक्षा, खुलेगा नया कोविड अस्पताल
रोज सैकड़ों मरीज आ रहे सामने
हफ्ते भर में मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री कई गुना बढ़ गयी है. दवाओं के थोक विक्रेताओं का कहना है कि बीते 6 महीने से मास्क और सेनेटाइजर की बिक्री न के बराबर थी. मार्च महीने में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दी. होली का पर्व आने तक महामारी विकराल रूप धारण करने लगी. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. 30 मार्च तक रोजाना संक्रमण के सौ से कम मामले सामने आ रहे थे, वहीं 31 मार्च से आंकड़ा सौ की संख्या को पार करते हुए ड़ेढ हजार के करीब पहुंच गया है.