प्रयागराजः इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के अलग-अलग विभागों में 215 पदों पर अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं. जिसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी तय की गयी है. यूजीसी के मानकों के मुताबिक योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन निर्धारित समय के भीतर ही करना होगा. अभ्यर्थी अतिथि प्रवक्ता भर्ती में शामिल होकर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का अवसर पा सकते हैं.
38 विषयों के लिए लेनी है भर्ती
रजिस्ट्रार प्रोफेसर एन के शुक्ला की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 38 विषयों के लिए 215 अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जानी है. 1 साल के लिए होने वाली ये नियुक्ति सत्र 2020-21 के लिए होगी.
महिला और दिव्यांग के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा
आवेदन करने के लिए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है. निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन पत्र भरकर 25 जनवरी तक जमा किया जा सकता है. तय समय सीमा बीतने के बाद किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा. अनारक्षित, ओबीसी के साथ ईडब्ल्यूएस के अभ्यार्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क के साथ आवेदन करना है. जबकि दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क आवेदन करने की सुविधा दी गयी है.
38 विषयों के 215 अतिथि प्रवक्ताओं की नियुक्ति
इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 38 विषयों में अतिथि प्रवक्ता की भर्ती होनी है. इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर विभागवार रिक्तियों की संख्या देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि साइंस डिपार्टमेंट में सबसे ज्यादा शिक्षकों की जरूरत के अनुसार सीटें अधिक है. इसके साथ ही संस्कृत, पाली, प्राचीन इतिहास समेत कई दूसरे विषयों में भी अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती होनी है. जिसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञापन जारी कर दिया है. विज्ञापन का पूरा विवरण यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है.
छात्रों का कोर्स समय से पूरा करवाना है
कोरोना की वजह से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का कोर्स पूरा नहीं हो सका. जिस वजह से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 30 फीसदी तक पाठ्यक्रम में कमी भी की है. कोरोना काल के इस महामारी वाले दौर में जो सत्र शुरू होने वाला है, उसमें छात्रों का कोर्स पूरा हो सके. इसी मकसद के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 215 अतिथि प्रवक्ताओं की भर्ती करने का फैसला लेते हुए विज्ञापन जारी कर दिया है.