प्रयागराजः मुंबई मैराथान की विजेता छवि यादव को बुधवार को सम्मानित किया गया. उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में रेल कर्मी छवि यादव को रेलवे के अफसरों ने सम्मानित किया. इस दौरान उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एचएस उपाध्याय ने छवि को एशियन गेम्स और ओलंपिक में मेडल लाकर रेलवे के साथ ही देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरणा दी.
मुम्बई में 15 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन का आयोजन किया गया था. इसमें देश भर के 55 हजार से अधिक धावक शामिल हुए थे. मैराथन में अलग- अलग वर्ग के लिए दौड़ का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तर मध्य रेलवे में कार्यरत छवि यादव ने महिला वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया. टीटीई के पद कार्यरत छवि यादव इन दिनों कानपुर मंडल में तैनात हैं. जो टाटा मुंबई मैराथन में जीत हासिल करने के बाद बुधवार को वह पहली बार उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क कार्यालय पहुंची. यहां पर एनसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एचएस उपाध्याय ने छवि यादव को सम्मानित किया. साथ ही सीपीआरओ ने महिला धावक छवि यादव का हौसला भी बढ़ाया और साथ ही छवि को निरन्तर प्रैक्टिस करने के लिए प्रोत्सहित किया. इसके अलावा सीपीआरओ ने छवि को विभाग की तरफ से हर संभव मदद का भी भरोसा भी दिया.
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क कार्यालय में मिले सम्मान के बाद रेलवे की धावक छवि यादव ने बताया कि उनका सपना है कि आगामी एशियन गेम्स में वो देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आएं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए छवि यादव ने कहा कि वो अपने खेल को और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रैक्टिक्स कर रही हैं. छवि ने बताया रेलवे की क्रॉस कंट्री और जर्मनी में आयोजित क्रॉस कंट्री रेस में वो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 15 जनवरी को टाटा मुंबई मैराथन में गोल्ड मेडल मिलने के बाद से उनका हौसला और बढ़ गया है.
एशियन गेम्स 2023 के अलावा अगले साल होने वाले ओलंपिक गेम्स 2024 में देश के लिए मेडल लाने के सपना है. छवि का सपना है कि वो रेलवे के लिए अंतरराष्ट्रीय खेलों में मेडल लाकर रेलवे के साथ ही अपने राष्ट्र का मान-सम्मान और गौरव बढ़ाएं. छवि ने इस दौरान रेलवे के तरफ से खिलाड़ियों को मिलने वाले सहयोग की भी तारीफ की. छवि ने कहा कि रेलवे की तरफ से खेलों और खिलाड़ियों को हमेशा बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इससे उनका हौसला बढ़ता है और वो निरन्तर बेहतर करने के लिए प्रयास जारी रखते हैं, जिससे रेलवे के खिलाड़ियों का लगातार कामयाबी मिलती रहती है.
ये भी पढ़ेंः पिता के दारू पीने से परेशान बच्चा पहुंचा थाने, बोला- पुलिस अंकल शराब बंद करा दो ताकि घर पर झगड़ा न हो