ETV Bharat / state

राज्य सेवा आयोग के अध्यक्षों और सचिवों का संगम नगरी में होगा सम्मेलन, जानें क्या है एजेंडा

उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) देश के सभी लोक सेवा आयोग का संगम नगरी प्रयागराज (Sangam Nagri Prayagraj) में एक सम्मेलन आयोजित करने की तैयारी कर रहा है. दिसबंर माह में आयोजित इस सम्मेलन में देश के सभी राज्यों के अध्यक्ष और सचिवों के शामिल होने की संभावना है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 7:41 AM IST

Updated : Nov 14, 2023, 8:25 AM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रांतीय लोक सेवा आयोगों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन को दिसंबर माह में आयोजित करने की तैयारी है. जिसमें देश के अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे. इस सम्मेलन में सभी आयोगों द्वारा एक दूसरे के कार्यप्रणाली के बारे में जानकरियां साझा की जाएंगी. साथ ही सभी आयोगों के समानता लाने के साथ ही भर्तियों में ज्यादा पारदर्शिता लाए जाने पर चर्चा किया जायेगा.

सबसे पुराना प्रांतीय लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को देश का सबसे पुराना प्रांतीय लोक सेवा आयोग कहा जाता है. यहां पर पहली बार देश भर के सभी राज्यों के लोक सेवा आयोगों का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें देश के सभी राज्यों के आयोगों के अध्यक्ष और सचिव को आमंत्रित करने की तैयारी की गई है. इस सम्मेलन में दूसरे राज्यों के अध्यक्ष और सचिव एक दूसरे से चर्चा कर विचार साझा करेंगे. 18 दिसंबर को प्रस्तावित इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपने शुरुआत से लेकर अब तक के सफर की गाथा बताई जाएगी. जिसमें आयोग की भर्तियां उपलब्धियों के साथ ही परीक्षा पैटर्न साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों से आए हुए आयोग के अध्यक्ष सचिव अपने आयोग के बारे में जानकरियां साझा करेंगे. जिसके बाद सभी आयोग एक दूसरे के यहां चल रही भर्ती प्रक्रिया के बेहतर सिस्टम को अपने यहां लागू करने पर विचार करेंगे.

एक समानता लाने पर किया जाएगा विचार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया और दूसरे राज्यों के आयोग की भर्ती प्रक्रिया में क्या क्या अंतर है. ऐसी कौन सी प्रक्रिया है जो सभी राज्यों में एक समान है, उन सभी बिंदुओ पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा कौन सी मानक और योग्यता है, जो सभी राज्यों में एक समान रूप से लागू किया जा सकता है, जिससे की देश भर के सभी राज्यों में आयोग द्वारा को जाने वाली भर्तियों में एक समानता हो सके. इसके साथ ही आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, उस विषय पर भी चर्चा की जाएगा.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर होगी चर्चा
लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए मिले सुझावों पर विचार किया जाएगा. साथ ही एक दूसरे आयोग का अनुसरण भी किया जा सकता है. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में शुरू किए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के सिस्टम पर भी चर्चा की जाएगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इस सिस्टम की जानकारी हासिल कर दूसरे आयोग भी इस सिस्टम को लागू कर सकते हैं. दिसंबर माह में प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है, हालांकि आयोग की तरफ से अभी इस कार्यक्रम के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ दारोगा हत्या मामले में पत्नी का बड़ा खुलासा : बोली- पति के कई लड़कियों से थे अवैध संबंध, घर पर लाते थे प्रॉस्टिट्यूट

यह भी पढ़ें- सैफई में रोडवेज के कैश रूम में रखी डेढ़ कुंतल की तिजोरी ही पार कर दी, रखे थे दस लाख रुपये

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से प्रांतीय लोक सेवा आयोगों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन को दिसंबर माह में आयोजित करने की तैयारी है. जिसमें देश के अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और सचिव शामिल होंगे. इस सम्मेलन में सभी आयोगों द्वारा एक दूसरे के कार्यप्रणाली के बारे में जानकरियां साझा की जाएंगी. साथ ही सभी आयोगों के समानता लाने के साथ ही भर्तियों में ज्यादा पारदर्शिता लाए जाने पर चर्चा किया जायेगा.

सबसे पुराना प्रांतीय लोक सेवा आयोग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को देश का सबसे पुराना प्रांतीय लोक सेवा आयोग कहा जाता है. यहां पर पहली बार देश भर के सभी राज्यों के लोक सेवा आयोगों का सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें देश के सभी राज्यों के आयोगों के अध्यक्ष और सचिव को आमंत्रित करने की तैयारी की गई है. इस सम्मेलन में दूसरे राज्यों के अध्यक्ष और सचिव एक दूसरे से चर्चा कर विचार साझा करेंगे. 18 दिसंबर को प्रस्तावित इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अपने शुरुआत से लेकर अब तक के सफर की गाथा बताई जाएगी. जिसमें आयोग की भर्तियां उपलब्धियों के साथ ही परीक्षा पैटर्न साक्षात्कार और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही अन्य राज्यों से आए हुए आयोग के अध्यक्ष सचिव अपने आयोग के बारे में जानकरियां साझा करेंगे. जिसके बाद सभी आयोग एक दूसरे के यहां चल रही भर्ती प्रक्रिया के बेहतर सिस्टम को अपने यहां लागू करने पर विचार करेंगे.

एक समानता लाने पर किया जाएगा विचार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया और दूसरे राज्यों के आयोग की भर्ती प्रक्रिया में क्या क्या अंतर है. ऐसी कौन सी प्रक्रिया है जो सभी राज्यों में एक समान है, उन सभी बिंदुओ पर विचार किया जाएगा. इसके अलावा कौन सी मानक और योग्यता है, जो सभी राज्यों में एक समान रूप से लागू किया जा सकता है, जिससे की देश भर के सभी राज्यों में आयोग द्वारा को जाने वाली भर्तियों में एक समानता हो सके. इसके साथ ही आयोग की भर्तियों में पारदर्शिता को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए क्या-क्या कदम उठाए जा सकते हैं, उस विषय पर भी चर्चा की जाएगा.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम पर होगी चर्चा
लोक सेवा आयोग की भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए मिले सुझावों पर विचार किया जाएगा. साथ ही एक दूसरे आयोग का अनुसरण भी किया जा सकता है. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा हाल ही में शुरू किए गए वन टाइम रजिस्ट्रेशन के सिस्टम पर भी चर्चा की जाएगी. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए इस सिस्टम की जानकारी हासिल कर दूसरे आयोग भी इस सिस्टम को लागू कर सकते हैं. दिसंबर माह में प्रस्तावित इस कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है, हालांकि आयोग की तरफ से अभी इस कार्यक्रम के बारे में आधिकारिक तौर पर जानकारी साझा नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ दारोगा हत्या मामले में पत्नी का बड़ा खुलासा : बोली- पति के कई लड़कियों से थे अवैध संबंध, घर पर लाते थे प्रॉस्टिट्यूट

यह भी पढ़ें- सैफई में रोडवेज के कैश रूम में रखी डेढ़ कुंतल की तिजोरी ही पार कर दी, रखे थे दस लाख रुपये

Last Updated : Nov 14, 2023, 8:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.