ETV Bharat / state

प्रयागराज: कोरोना वायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू का दिखा असर, सुनसान दिखीं सड़कें - the effect of public curfew

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू का आवाहन रविवार को देखने को मिला. जनता कर्फ्यू के दौरान जिले में इमरजेंसी और मेडिकल सुविधाओं को छोड़कर सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं.

etv bharat
सूनसान दिखीं सड़कें.
author img

By

Published : Mar 22, 2020, 5:38 PM IST

प्रयागराज: प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू के आवाहन पर आज पूरा देश एकजुट है और कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए अपना पूरा समर्थन दे रहा है. कर्फ्यू के दौरान शहर के सभी प्रमुख बाजार और गलियां सूनी नजर आ रही हैं. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ दें, तो सड़कों पर सुरक्षा के वाहन मेडिकल सुविधाओं वाली गाड़ियां दौड़ रही हैं, जिससे कोरोना वायरस के संदिग्धों को उपचारित किया जा सके.

जानकारी देते एडीजी.

बंद के दौरान सबसे व्यस्त रहने वाले शहर के चौक शाहगंज, कटरा करेलाबाग, करेली, जानसन गंज, फाफामऊ, अल्लापुर सहित शहर के हर गली मोहल्ले सूने पड़े हैं. वहीं देर रात वह विलंब से प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची ट्रेनों से उतरे यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए बस स्टैंड पर समय खुलने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कर्फ्यू के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेल और बस सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है.

यात्रियों के लिए की गई कैंटीन की व्यवस्था
31 मार्च तक सभी यात्री रेल को बंद किए जाने के बाद फिलहाल अभी आज 10:00 बजे के बाद बसों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे रास्ते में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. प्रयागराज सिविल लाइन बस अड्डे पर फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा खाने-पीने की कैंटीन और पानी की मशीनों को चालू करवा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: कोरोना का कहर आस्था पर भारी, रामलला का जन्मोत्सव लाइव दिखाने की तैयारी

भीड़ के चलते वहां पर स्वास्थ्य और सैनिटाइजर करने की भी व्यवस्था की गई है और लोगों को दूरी बना कर बैठने की सलाह दी जा रही है. शहर में जगह-जगह पर बड़े वाहन न निकलने पाएं, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात कर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है. इमरजेंसी में फंसे वाहनों को उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. अनावश्यक सड़कों पर निकले लोगों को समझाकर वापस घर भेज दिया जा रहा है.

प्रयागराज: प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू के आवाहन पर आज पूरा देश एकजुट है और कोरोनावायरस से जंग लड़ने के लिए अपना पूरा समर्थन दे रहा है. कर्फ्यू के दौरान शहर के सभी प्रमुख बाजार और गलियां सूनी नजर आ रही हैं. इमरजेंसी सेवाओं को छोड़ दें, तो सड़कों पर सुरक्षा के वाहन मेडिकल सुविधाओं वाली गाड़ियां दौड़ रही हैं, जिससे कोरोना वायरस के संदिग्धों को उपचारित किया जा सके.

जानकारी देते एडीजी.

बंद के दौरान सबसे व्यस्त रहने वाले शहर के चौक शाहगंज, कटरा करेलाबाग, करेली, जानसन गंज, फाफामऊ, अल्लापुर सहित शहर के हर गली मोहल्ले सूने पड़े हैं. वहीं देर रात वह विलंब से प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची ट्रेनों से उतरे यात्री अपने गंतव्य पर जाने के लिए बस स्टैंड पर समय खुलने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि कर्फ्यू के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए रेल और बस सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है.

यात्रियों के लिए की गई कैंटीन की व्यवस्था
31 मार्च तक सभी यात्री रेल को बंद किए जाने के बाद फिलहाल अभी आज 10:00 बजे के बाद बसों का संचालन शुरू किया जाएगा, जिससे रास्ते में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. प्रयागराज सिविल लाइन बस अड्डे पर फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा खाने-पीने की कैंटीन और पानी की मशीनों को चालू करवा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या: कोरोना का कहर आस्था पर भारी, रामलला का जन्मोत्सव लाइव दिखाने की तैयारी

भीड़ के चलते वहां पर स्वास्थ्य और सैनिटाइजर करने की भी व्यवस्था की गई है और लोगों को दूरी बना कर बैठने की सलाह दी जा रही है. शहर में जगह-जगह पर बड़े वाहन न निकलने पाएं, इसके लिए जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात कर बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है. इमरजेंसी में फंसे वाहनों को उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है. अनावश्यक सड़कों पर निकले लोगों को समझाकर वापस घर भेज दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.