ETV Bharat / state

प्रो राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए किया प्रेरित - प्रयागराज राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी

प्रयागराज में प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामुल हुईं. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वो अपने जीवन में परिवार के साथ साथ राष्ट्र व समाज के उत्थान में अपना योगदान देंगे तो ही देश का विकास होगा.

दीक्षांत समारोह
दीक्षांत समारोह
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 7:09 AM IST

प्रयागराज: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने प्रयागराज पहुंचीं. दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावियों को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक प्रदान किए. इसके साथ ही राज्यपाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भविष्य में कामयाबी के लिए शुभकामनाएं भी दीं. इसके साथ ही राज्यपाल ने उन छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया जो मात्र कुछ अंकों की कमी की वजह से मेडल से चूक गए. राज्यपाल ने ऐसे छात्रों से कहा कि वो थोड़ी और ज्यादा मेहनत करके अगली बार मेडल भी हासिल कर सकते हैं.

उपाधि देतीं राज्यपाल
उपाधि देतीं राज्यपाल

दीक्षांत समारोह के जरिए कुल 1 लाख 19 हजार 363 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गईं. इसमें स्नातक के 104806 और परस्नातक के 14 हजार 557 छात्रों को उपाधियां दी गईं. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले 150 छात्र छात्राओं को मेडल दिए गए. इसमें 44 स्वर्ण और 44 रजत पदक के साथ ही 55 कांस्य पदक दिए गए. इसके साथ ही चांसलर व विशिष्ट मेडल भी छात्रों को दिया गया.

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने बेटियों को बधाई दी. क्योंकि विश्वविद्यालय में छात्रों की कुल संख्या में छात्राओं की संख्या छात्रों से कम है. लेकिन, मेडल पाने वाले में छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा है. जबकि, विश्वविद्यालय के पांच ऐसे कोर्स भी हैं, जिसमें सिर्फ बेटियों को ही सारे मेडल मिले हैं. राज्यपाल ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ज्ञान को नौकरी पाने का साधन नहीं बनाना चाहिए. बल्कि शिक्षा के लोकहित और जनहित से जुड़े बगैर शिक्षा की सार्थकता साबित नहीं हो सकती है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वो अपने जीवन में परिवार के साथ साथ राष्ट्र व समाज के उत्थान में भी अपना योगदान देंगे तो ही देश का विकास होगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की युवाशक्ति की वैश्विक पहचान बन रही है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को छात्रों का बहुआयामी विकास करने के लिए कार्य करना होगा.

यह भी पढ़ें: बेसिक स्कूलों में छात्रों को हर दिन दिया जाएगा अलग भोजन, ये कार्यक्रम होगा शुरू

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने राज्यपाल को स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल ने छात्रों को देश में होने वाली जी 20 बैठक से जुड़ी जानकारियां दीं और उसके बारे में छात्रों को विस्तार से बताने को भी कहा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के चार शहरों आगरा, वाराणसी, लखनऊ, ग्रेटर नोएडा में 1 दिसम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2023 तक इसकी बैठकें आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय को इस इवेंट में उत्साह के साथ प्रतिभागिता के लिए भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे मेधावी विद्याािर्थयों को चुने जिन्हें विदेशी भाषा की जानकारी हो. ये छात्र जी 20 देशों के प्रतिनिधियों से संवाद करके जानकारियों का प्रचार प्रसार करें. विश्वविद्यालय के नवाचारों, स्टार्टअप और अन्य गतिविधियों के डिजिटल प्रचार व प्रदर्शनी के अयोजन आदि में भी छात्र भागीदारी कर सकते हैं.

प्रयागराज: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को प्रो. राजेंद्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने प्रयागराज पहुंचीं. दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावियों को स्वर्ण रजत और कांस्य पदक प्रदान किए. इसके साथ ही राज्यपाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भविष्य में कामयाबी के लिए शुभकामनाएं भी दीं. इसके साथ ही राज्यपाल ने उन छात्र छात्राओं का हौसला बढ़ाया जो मात्र कुछ अंकों की कमी की वजह से मेडल से चूक गए. राज्यपाल ने ऐसे छात्रों से कहा कि वो थोड़ी और ज्यादा मेहनत करके अगली बार मेडल भी हासिल कर सकते हैं.

उपाधि देतीं राज्यपाल
उपाधि देतीं राज्यपाल

दीक्षांत समारोह के जरिए कुल 1 लाख 19 हजार 363 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गईं. इसमें स्नातक के 104806 और परस्नातक के 14 हजार 557 छात्रों को उपाधियां दी गईं. इसके साथ ही दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले 150 छात्र छात्राओं को मेडल दिए गए. इसमें 44 स्वर्ण और 44 रजत पदक के साथ ही 55 कांस्य पदक दिए गए. इसके साथ ही चांसलर व विशिष्ट मेडल भी छात्रों को दिया गया.

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने बेटियों को बधाई दी. क्योंकि विश्वविद्यालय में छात्रों की कुल संख्या में छात्राओं की संख्या छात्रों से कम है. लेकिन, मेडल पाने वाले में छात्राओं की संख्या छात्रों से ज्यादा है. जबकि, विश्वविद्यालय के पांच ऐसे कोर्स भी हैं, जिसमें सिर्फ बेटियों को ही सारे मेडल मिले हैं. राज्यपाल ने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि ज्ञान को नौकरी पाने का साधन नहीं बनाना चाहिए. बल्कि शिक्षा के लोकहित और जनहित से जुड़े बगैर शिक्षा की सार्थकता साबित नहीं हो सकती है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वो अपने जीवन में परिवार के साथ साथ राष्ट्र व समाज के उत्थान में भी अपना योगदान देंगे तो ही देश का विकास होगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की युवाशक्ति की वैश्विक पहचान बन रही है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों को छात्रों का बहुआयामी विकास करने के लिए कार्य करना होगा.

यह भी पढ़ें: बेसिक स्कूलों में छात्रों को हर दिन दिया जाएगा अलग भोजन, ये कार्यक्रम होगा शुरू

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने राज्यपाल को स्मृति चिह्न देकर उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल ने छात्रों को देश में होने वाली जी 20 बैठक से जुड़ी जानकारियां दीं और उसके बारे में छात्रों को विस्तार से बताने को भी कहा. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के चार शहरों आगरा, वाराणसी, लखनऊ, ग्रेटर नोएडा में 1 दिसम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2023 तक इसकी बैठकें आयोजित की जा रही हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय को इस इवेंट में उत्साह के साथ प्रतिभागिता के लिए भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे मेधावी विद्याािर्थयों को चुने जिन्हें विदेशी भाषा की जानकारी हो. ये छात्र जी 20 देशों के प्रतिनिधियों से संवाद करके जानकारियों का प्रचार प्रसार करें. विश्वविद्यालय के नवाचारों, स्टार्टअप और अन्य गतिविधियों के डिजिटल प्रचार व प्रदर्शनी के अयोजन आदि में भी छात्र भागीदारी कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.