ETV Bharat / state

ट्रैफिक पुलिस ई रिक्शा चालकों को करेगी जागरूक, दाहिने साइड से सवारी उतारने-बैठाने पर लगेगी रोक - प्रयागराज ट्रैफिक पुलिस की सख्ती

प्रयागराज में ट्रैफिक पुलिस ने एक सराहनी पहल की है. चालकों को पुलिस ने ई रिक्शा में दाहिने तरफ रॉड लगवाने की सलाह दी है. दोनों तरफ से सवारियों के बैठने उतरने से हादसे हो जाते हैं.

etv bharat
ई रिक्शा चालकों को किया जाएगा जागरूक
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 9:46 PM IST

प्रयागराज: जनपद में ई रिक्शा से होने वाले हादसों के चलते ट्रैफिक पुलिस ने पहल की है. अब ई रिक्शा में दाहिने तरफ से सवारियों को बैठाने और उतारने पर रोक लगेगी. ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को ई रिक्शा में एक साइड से रॉड लगवाने की नसीहत देना शुरू कर दिया है.

जिले में इन दिनों ई रिक्शा बढ़ते ही जा रहे हैं. ई रिक्शा चालक सड़कों पर कहीं रोककर कर सवारियां बैठाने लगते है. वहीं, ई रिक्शा को स्पीड में दौड़ाते हैं. इससे आए दिन हादसे होते हैं. ऐसे में कई बार यात्री घायल हो जाते हैं. तो कई बार दूसरे वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा को एक तर्ज से बंद करवाने का फैसला किया है. इसी के चलते चालकों को हिदायत दी जा रही है. सभी चालक अपने ई रिक्शा में दाहिने साइड रॉड एंगल लगवा लें.

ईटीवी भारत की टीम ने राहगीरों से की बातचीत

यह भी पढ़ें: 2024 से पहले ताजवासियों को मिलेगी मेट्रो की सौगात, ये है व्यवस्थाएं


प्रयागराज के ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रथम अमित सिंह ने बताया कि ई रिक्शों की वजह से सड़कों पर जाम लग जाता है और इसकी वजह से सड़क हादसे होते हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने अब ई रिक्शा चालकों को जागरुक करने की पहल की है. ई रिक्शा में दोनों तरफ से सवारियों के बैठने और उतरने की वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं. इससे भीड़ वाले इलाके में ट्रैफिक भी प्रभावित होता है.

शहर में ट्रैफिक पुलिस जिस तरह ई रिक्शा चालकों की मनमानी को रोकने का प्रयास कर रही है. उससे सवारियों काफी खुश हैं. ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले से आम जनता काफी खुश है. यात्री ई रिक्शा पर लगने वाली इस पाबंदी से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इससे सवारी और राहगीर दोनों की सुरक्षा बढ़ेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: जनपद में ई रिक्शा से होने वाले हादसों के चलते ट्रैफिक पुलिस ने पहल की है. अब ई रिक्शा में दाहिने तरफ से सवारियों को बैठाने और उतारने पर रोक लगेगी. ट्रैफिक पुलिस ने चालकों को ई रिक्शा में एक साइड से रॉड लगवाने की नसीहत देना शुरू कर दिया है.

जिले में इन दिनों ई रिक्शा बढ़ते ही जा रहे हैं. ई रिक्शा चालक सड़कों पर कहीं रोककर कर सवारियां बैठाने लगते है. वहीं, ई रिक्शा को स्पीड में दौड़ाते हैं. इससे आए दिन हादसे होते हैं. ऐसे में कई बार यात्री घायल हो जाते हैं. तो कई बार दूसरे वाहन की चपेट में आकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने ई रिक्शा को एक तर्ज से बंद करवाने का फैसला किया है. इसी के चलते चालकों को हिदायत दी जा रही है. सभी चालक अपने ई रिक्शा में दाहिने साइड रॉड एंगल लगवा लें.

ईटीवी भारत की टीम ने राहगीरों से की बातचीत

यह भी पढ़ें: 2024 से पहले ताजवासियों को मिलेगी मेट्रो की सौगात, ये है व्यवस्थाएं


प्रयागराज के ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रथम अमित सिंह ने बताया कि ई रिक्शों की वजह से सड़कों पर जाम लग जाता है और इसकी वजह से सड़क हादसे होते हैं. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने अब ई रिक्शा चालकों को जागरुक करने की पहल की है. ई रिक्शा में दोनों तरफ से सवारियों के बैठने और उतरने की वजह से कई बार हादसे हो जाते हैं. इससे भीड़ वाले इलाके में ट्रैफिक भी प्रभावित होता है.

शहर में ट्रैफिक पुलिस जिस तरह ई रिक्शा चालकों की मनमानी को रोकने का प्रयास कर रही है. उससे सवारियों काफी खुश हैं. ट्रैफिक पुलिस के इस फैसले से आम जनता काफी खुश है. यात्री ई रिक्शा पर लगने वाली इस पाबंदी से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इससे सवारी और राहगीर दोनों की सुरक्षा बढ़ेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.