ETV Bharat / state

बाहुबली अतीक अहमद की बड़ी मुश्किलें, यूपी के अलावा बाहर प्रॉपर्टी का पता लगाने में जुटी पुलिस - Property of Bahubali Atiq Ahmed

प्रयागराज पुलिस बाहुबली अतीक अहमद और उसके परिवार द्वारा जिले और प्रदेश के बाहर बनाई गई संपत्ति पर शिकंजा कस रही है. पुलिस अब गुंडई के दम पर अर्जित की गई सम्पत्तियों का भी पता लगाने में जुटी है. अतीक अहमद द्वारा अर्जित की गई प्रॉपर्टी का पता लगने पर उसका सत्यापन राजस्व विभाग से करवाने के बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.

ETV BHARAT
ETV BHARAT
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 6:28 PM IST

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Bahubali former MP Atiq Ahmed) के खिलाफ पुलिस लगातार शिंकजा कस रही है. अतीक अहमद और उनके परिवार के अलावा गैंग से जुड़े अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है.

पुलिस शहर और प्रदेश के बाहर अवैध रूप से बनाई गई प्रॉपर्टी का भी पता लगा रही है. गैंगस्टर एक्ट के तहत जिले की पुलिस अतीक बाहुबली अहमद की प्रयागराज और कौशांबी के अलावा लखनऊ की संपत्ति को भी कुर्क कर चुकी है. अब पुलिस प्रयागराज और यूपी के बाहर की संपत्तियों का पता लगाकर उसे कुर्क करने की कार्रवाई भी कर सकती है.

प्रयागराज में अतीक अहमद (Property of Bahubali Atiq Ahmed) की 130 करोड़ की संपत्तियों को तीन दिन में कुर्क कर दिया गया है. 23 नवंबर को अतीक अहमद की 123 करोड़ की 13 बीघे जमीन कुर्क की गई. वहीं, 25 नवंबर को अतीक अहमद के घर से सटे हुए प्लॉट को कुर्क किया गया. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अतीक अहमद के द्वारा अपराध के दम पर अर्जित की गई सम्पत्तियों (Police engaged in locating Atiq Ahmed property) का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा

पढ़ें- बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर से सटे प्लॉट को किया कुर्क

एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि किसी भी तरह की काली कमाई से बनाई गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अतीक के अलावा जिन माफियाओं ने अपराध के दम पर काली कमाई से प्रॉपर्टी बनाई है. उसका भी पता लगाया जा रहा है. अभी तक सिर्फ जिले में माफियाओं की संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क किया जा रहा था. लेकिन, अब माफियाओं की दूसरे जिलों की संपत्तियों का पता भी लगाया जा रहा है और उसे भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा.

प्रयागराज में साल 2022 में माफिया और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. 11 महीने में जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई करते हुए लगभग 250 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया. 11 महीने में पुलिस ने गैंगस्टर के 89 मामलों के तहत 3 सौ 48 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. जिसमें सबसे बड़ी कार्रवाई बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ (Prayagraj police clamp down on Atiq Ahmed) की गई है.


पढ़ें- HC: मतदाता सूची में संशोधन कानूनी व्यवस्था, याचिका कि जरूरत नहीं

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद (Bahubali former MP Atiq Ahmed) के खिलाफ पुलिस लगातार शिंकजा कस रही है. अतीक अहमद और उनके परिवार के अलावा गैंग से जुड़े अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों का पता लगाया जा रहा है.

पुलिस शहर और प्रदेश के बाहर अवैध रूप से बनाई गई प्रॉपर्टी का भी पता लगा रही है. गैंगस्टर एक्ट के तहत जिले की पुलिस अतीक बाहुबली अहमद की प्रयागराज और कौशांबी के अलावा लखनऊ की संपत्ति को भी कुर्क कर चुकी है. अब पुलिस प्रयागराज और यूपी के बाहर की संपत्तियों का पता लगाकर उसे कुर्क करने की कार्रवाई भी कर सकती है.

प्रयागराज में अतीक अहमद (Property of Bahubali Atiq Ahmed) की 130 करोड़ की संपत्तियों को तीन दिन में कुर्क कर दिया गया है. 23 नवंबर को अतीक अहमद की 123 करोड़ की 13 बीघे जमीन कुर्क की गई. वहीं, 25 नवंबर को अतीक अहमद के घर से सटे हुए प्लॉट को कुर्क किया गया. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अतीक अहमद के द्वारा अपराध के दम पर अर्जित की गई सम्पत्तियों (Police engaged in locating Atiq Ahmed property) का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी देते एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा

पढ़ें- बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर से सटे प्लॉट को किया कुर्क

एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि किसी भी तरह की काली कमाई से बनाई गई संपत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अतीक के अलावा जिन माफियाओं ने अपराध के दम पर काली कमाई से प्रॉपर्टी बनाई है. उसका भी पता लगाया जा रहा है. अभी तक सिर्फ जिले में माफियाओं की संपत्ति का पता लगाकर उसे कुर्क किया जा रहा था. लेकिन, अब माफियाओं की दूसरे जिलों की संपत्तियों का पता भी लगाया जा रहा है और उसे भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जाएगा.

प्रयागराज में साल 2022 में माफिया और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. 11 महीने में जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई करते हुए लगभग 250 करोड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया. 11 महीने में पुलिस ने गैंगस्टर के 89 मामलों के तहत 3 सौ 48 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. जिसमें सबसे बड़ी कार्रवाई बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ (Prayagraj police clamp down on Atiq Ahmed) की गई है.


पढ़ें- HC: मतदाता सूची में संशोधन कानूनी व्यवस्था, याचिका कि जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.