प्रयागराज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 'पीएम श्री योजना' की शुरुआत किया है. इस योजना के तहत जिले के 26 स्कूलों का चयन किया गया है. वहीं, इस योजना में संगम नगरी के चाका ब्लॉक के पालपुर प्राइमरी कंपोजिट स्कूल का भी चयनित किया गया है. इसकी जानकारी मंगलवार को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित करके छात्रों के अभिभावकों को दी गई. जब गांव वालों को जानकारी मिली कि उनका विद्यालय अब मॉडल स्कूल की तरह बनेगा, तो वो भी उत्साहित हो गए. उनका कहना है कि अब उनके बच्चों को भी गांव के स्कूल में ही निजी कॉन्वेंट स्कूल के बराबर शिक्षा मिलेगी.
बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से देश भर के सरकारी स्कूलों में से हर ब्लॉक के कम से कम से एक स्कूल को पीएम श्री योजना के तहत चुनकर उसको मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसी कड़ी में प्रयागराज में 23 परिषदीय स्कूल और 3 माध्यमिक विद्यालयों को इस योजना के तहत चयनित किया गया है. इन स्कूलों को केंद्र सरकार की मदद से विकसित किया जाएगा. इन चयनित स्कूलों में क्लास रूम से लेकर स्कूल की बिल्डिंग तक सभी को बनाया जाएगा.
इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम, साइंस लैब, आधुनिक लाइब्रेरी व सभी सुविधाओं वाला खेल का मैदान होगा. सरकारी स्कूलों को पीएम श्री स्कूल में अपग्रेड करने के लिए राज्य सरकारों से प्रस्ताव मांगे गए थे. चयनित स्कूलों की नई बिल्डिंग बनाने के बजाय पुराने सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा, जिसका खर्चा सरकार उठाएगी. इन स्कूलों में दाखिले के लिए छात्रों की संख्या ज्यादा होने पर कॉमन एडमिशन टेस्ट आयोजित कराया जाएगा.इसी के साथ प्राइमरी और प्री प्राइमरी लेवल के बच्चों को गेम्स पर फोकस कराया जाएगा.
वहीं, इन स्कूलों में नियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग दी जाएगी. छोटे बच्चों के क्लासरूम में खेल खिलौने व अन्य आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का ध्यान रखा जाएगा. इन स्कूलों के करिकुलम में ऑर्गेनिक लाइफस्टाइल को शामिल किया जाएगा. जिससे पीएम श्री स्कूलों से पूरे भारत के लाखों छात्रों को फायदा होगा. गौरतलब है, पीएम श्री योजना की शुरुआत में 14 हजार से अधिक स्कूल देश भर में चयनित किए गए हैं. जिसमें प्रयागराज के भी कुल 26 स्कूल चयनित किये गए हैं.
यह भी पढे़ं: यूपी को पीएम-ई चैनल के पांच डीटीएच टीवी चैनल मिले, नए तरीके से होगी बच्चों को पढ़ाई
यह भी पढे़ं: Watch: पीएम मोदी को देख खुश हुए बच्चे, कहा-'आपको टीवी पर देखा है, साथ फोटो खिचवाएंगे'