प्रयागराज: जिले के करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर में अंडरग्राउंड पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आठ फरार हैं. इनकी तलाश में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. गिरफ्तार आरोपी के पास चोरी का डीजल और नकद रुपया बरामद हुआ है. यह गैंग काफी दिनों से इंडियन ऑयल की बरौनी कानपुर की पाइप लाइन से तेल चोरी करता था.
क्या है पूरा मामला
- प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर गन्धियाव के पास से इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी से कानपुर के बीच डीजल पाइपलाइन गई है.
- 20 जुलाई को प्रेसर डॉउन होने पर इसकी सूचना इंडियन ऑयल के रिफाइनरी कंट्रोल रूम को मिली.
- पाइपलाइन से डीजल निकालने का गैंग काफी दिनों से सक्रिय था.
- कंपनी के अधिकारियों ने संबंधित जिले के पुलिस और थाना क्षेत्र को सूचना दी.
- यमुनापार एसपी दीपेंद्र चौधरी ने टीम बनाकर कंपनी के अधिकारियों के साथ सम्बन्धित स्थान की घेराबन्दी की.
- पुलिस की भनक लगते वहां पर उपस्थित चोर फरार होने लगे.
- पुलिस ने बलपूर्वक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
- इसमें गैंग का सरगना संतोष सिंह उर्फ पप्पू मौके से फरार हो गया.
करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर गन्धियाव गांव में बरौनी पाइप लाइन कानपुर और लखनऊ तक जा रही है. उसमें बड़ी मात्रा में ड्रिल करके तेल चोरी की जा रही थी. इंडियन ऑयल के अधिकारियों द्वारा यह सूचना पुलिस को दी गई. वहां तत्काल हमारी डायल 100 की गाड़ी मौके पर पहुंची थी. उस वक्त जब हम वहां पहुंते तो बदमाश मौके से भाग निकले थे लेकिन उनकी गाड़ी मौके पर मिल गई उसी के जरिये हम चोरों को पकड़ने में सफल हो पाये. इस गिरोह में 12 लोग थे, जिसमें चार लोगों की गिरफ्तारी हो गई, बाकी की तलाश जारी है.
-दीपेंद्र चौधरी, एसपी यमुनापार