ETV Bharat / state

विकास दुबे एनकाउंटर: इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, न्यायिक जांच कराने की मांग

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 4:50 PM IST

कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के मामले की न्यायिक जांच के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है. यह याचिका हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभाशंकर मिश्रा द्वारा दायर की गई है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.
इलाहाबाद हाईकोर्ट.

प्रयागराज: कानपुर विकास दुबे एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभा शंकर मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. यह याचिका हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग को लेकर दाखिल की गई है. याचिका में कोर्ट से मॉनिटरिंग की मांग की गई है. 15 जुलाई को याचिका पर होने वाली सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने सहमति दी है. बता दें कि, योगी सरकार पहले ही हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस शशिकांत अग्रवाल की अगुवाई में जांच आयोग बना चुकी है.

जानें बिकरू कांड के बारे में:
कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके का बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. गैंगस्टर विकास और उसके साथी मौके वारदात से फरार हो गए. इस बीच सरगना विकास दुबे 3 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर यूपी से हरियाणा और फिर राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच गया. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में पुलिस ने विकास को धर दबोचा और कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड के बाद विकास को यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया. इस दौरान उज्जैन से कानपुर ले आते समय रास्ते में यूपी एसटीएफ की गाड़ी पलट गई. इसके बाद विकास दुबे पुलिस की पिस्टल लेकर भागा और पुलिस पर फायरिंग भी की, जहां पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया.

प्रयागराज: कानपुर विकास दुबे एनकाउंटर मामले में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभा शंकर मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की है. यह याचिका हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल इंक्वायरी की मांग को लेकर दाखिल की गई है. याचिका में कोर्ट से मॉनिटरिंग की मांग की गई है. 15 जुलाई को याचिका पर होने वाली सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने सहमति दी है. बता दें कि, योगी सरकार पहले ही हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस शशिकांत अग्रवाल की अगुवाई में जांच आयोग बना चुकी है.

जानें बिकरू कांड के बारे में:
कानपुर के चौबेपुर थाना इलाके का बिकरू गांव में 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की गई, जिसमें 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. गैंगस्टर विकास और उसके साथी मौके वारदात से फरार हो गए. इस बीच सरगना विकास दुबे 3 राज्यों की पुलिस को चकमा देकर यूपी से हरियाणा और फिर राजस्थान होते हुए मध्य प्रदेश पहुंच गया. मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में पुलिस ने विकास को धर दबोचा और कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड के बाद विकास को यूपी एसटीएफ को सौंप दिया गया. इस दौरान उज्जैन से कानपुर ले आते समय रास्ते में यूपी एसटीएफ की गाड़ी पलट गई. इसके बाद विकास दुबे पुलिस की पिस्टल लेकर भागा और पुलिस पर फायरिंग भी की, जहां पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे मारा गया.

इसे भी पढे़ं- प्रयागराज की जमीन पर इस किसान ने की सेब की खेती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.