ETV Bharat / state

SRN अस्पताल में बेड न मिलने से मरीज की मौत - स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में बेड न मिलने से मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश सरकार भले ही मरीजों के लिए बेड की दिक्कत न होने का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है. मामला प्रयागराज जिले का है. यहां के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में बेड न मिलने की वजह से एक मरीज की मौत हो गई.

patient died due to not getting bed
SRN अस्पताल में बेड न मिलने से मरीज की मौत
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 9:12 AM IST

प्रयागराज : स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में बेड न मिल पाने की वजह से एक मरीज की मौत हो गई. एक युवक अपने पिता को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद 60 किलोमीटर दूर से एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचा था. सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से इलाके के डॉक्टरों ने कोरोना जैसे लक्षण मानकर एसआरएन ले जाने की सलाह दी थी.

बेड न मिलने से मरीज की मौत.
बता दें कि हंडिया इलाके के रहने वाले प्रशांत दुबे अपने पिता को लेकर गुरुवार को एसआरएन अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने बेड खाली न होने की बात कहकर एडमिट करने से मना कर दिया. जब प्रशांत डॉक्टरों के सामने बहुत गिड़गिड़ाया, तब उन्होंने बेड खाली होने तक इंतजार करने को कह दिया.

डॉक्टरों पर नहीं हुआ बेटे की गुहार का असर

पिता की उखड़ती हुई सांसों को बचाने के लिए प्रशांत ने डॉक्टरों से ऑक्सीजन लगाने की गुहार लगाई, लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने सांसों के लिए तड़पते बुजुर्ग मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं दिया, जिस वजह से कोविड वार्ड के बाहर ही बुजुर्ग ने थोड़ी देर तक तड़पने के बाद दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: अपनों ने नहीं दिया साथ, मुस्लिम दोस्त ने किया अंतिम संस्कार

डॉक्टरों और स्टाफ ने नहीं की मदद

प्रशांत ने कहा कि वह पिता को बेहतर इलाज दिलाने के लिए एसआरएन अस्पताल लाया था, लेकिन यहां डॉक्टरों और स्टाफ ने उसकी कोई मदद नहीं की. अगर उन्होंने मदद की होती तो उसके पिता की जान बच सकती थी.

प्रयागराज : स्वरूपरानी नेहरू (एसआरएन) अस्पताल में बेड न मिल पाने की वजह से एक मरीज की मौत हो गई. एक युवक अपने पिता को सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद 60 किलोमीटर दूर से एसआरएन हॉस्पिटल पहुंचा था. सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से इलाके के डॉक्टरों ने कोरोना जैसे लक्षण मानकर एसआरएन ले जाने की सलाह दी थी.

बेड न मिलने से मरीज की मौत.
बता दें कि हंडिया इलाके के रहने वाले प्रशांत दुबे अपने पिता को लेकर गुरुवार को एसआरएन अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने बेड खाली न होने की बात कहकर एडमिट करने से मना कर दिया. जब प्रशांत डॉक्टरों के सामने बहुत गिड़गिड़ाया, तब उन्होंने बेड खाली होने तक इंतजार करने को कह दिया.

डॉक्टरों पर नहीं हुआ बेटे की गुहार का असर

पिता की उखड़ती हुई सांसों को बचाने के लिए प्रशांत ने डॉक्टरों से ऑक्सीजन लगाने की गुहार लगाई, लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों पर इसका कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने सांसों के लिए तड़पते बुजुर्ग मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट नहीं दिया, जिस वजह से कोविड वार्ड के बाहर ही बुजुर्ग ने थोड़ी देर तक तड़पने के बाद दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें: अपनों ने नहीं दिया साथ, मुस्लिम दोस्त ने किया अंतिम संस्कार

डॉक्टरों और स्टाफ ने नहीं की मदद

प्रशांत ने कहा कि वह पिता को बेहतर इलाज दिलाने के लिए एसआरएन अस्पताल लाया था, लेकिन यहां डॉक्टरों और स्टाफ ने उसकी कोई मदद नहीं की. अगर उन्होंने मदद की होती तो उसके पिता की जान बच सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.