ETV Bharat / state

अलग-अलग बीमारियों और दर्द से परेशान मरीजों को पेन मैनेजमेंट के जरिए मिलेगी मुक्ति - दर्द से परेशान

प्रयागराज में स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में मरीजों को दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए पेन क्लीनिक की शुरुआत कर दी गयी है. . पेन क्लीनिक अस्पताल (Pain Clinic Hospital) की नयी बिल्डिंग में चल रही है.

etv bharat
इलाज करते डॉक्टर
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:42 PM IST

प्रयागराज: जिले के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में मरीजों को दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए पेन क्लीनिक की शुरुआत कर दी गयी है. पेन क्लीनिक अस्पताल (Pain Clinic Hospital) की नयी बिल्डिंग में चल रही है. जहां पर आने वाले अलग -अलग बीमारियों और दर्द से परेशान मरीजों को पेन मैनेजमेंट के जरिये दर्द से मुक्ति दिलाते हैं. पेन क्लीनिक के पेन स्पेशलिस्ट डॉक्टर वैभव सिंह (Pain Specialist Dr Vaibhav Singh) का कहना है कि इस क्लीनिक का मकसद है कि मरीजों को हर तरह के दर्द से मुक्ति दिलाने के लिए उपचार किया जाए.


एसआरएन अस्पताल में पेन क्लीनिक के जरिये कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से लेकर नसों के खिंचाव की वजह से दर्द झेलने वाले मरीजों तक का इलाज किया जा रहा है. पेन स्पेशलिस्ट डॉ. वैभव सिंह का कहना है कि क्लीनिक में आने वाले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों तक के मरीजों को उपचार के जरिये दर्द से मुक्ति दिलाया जाता है. जिसके लिए डॉक्टर पेन मैनेजमेंट के तहत दवाओं और इंजेक्शन के जरिये मरीज को दर्द से राहत देने की कोशिश करते हैं.

पेन क्लीनिक की शुरुआत

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दर्द से आराम दिलाने के लिए पहले दर्द का कारण जाना जाता है. उनका कहना है कि हर दर्द के पीछे कोई वजह होती है और उसे जाने बिना पूरी तरह से दर्द से मुक्ति नहीं दिलवायी जा सकती है. यही वजह है कि दर्द का कारण जानने के बाद मरीज को दर्द से पूरी तरह से आराम दिलाने के लिए दवाएं दी जाती हैं.

etv bharat
पेन क्लीनिक में पहुंचा मरीज
अलग अलग जांच के जरिये जानी जाती है दर्द की वजह पेन स्पेशलिस्ट डॉक्टर का कहना है कि जो भी दर्द से पीड़ित मरीज आते पहले उनकी हिस्ट्री पता की जाती है. जिसके जरिये ये पता किया जाता है कि दर्द किस वजह से हो रहा है. दर्द के पीछे की वजह पता चलने के बाद उससे मुक्ति दिलवाना आसान हो जाता है. डॉक्टर का कहना गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को बीमारी के स्टेज के अनुसार दवा दिया जाता है.
etv bharat
पेन क्लीनिक में पहुंचे मरीज

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा उप चुनाव के नतीजों ने छोड़े कई सवाल, 2024 में किस करवट बैठेगा ऊंट?

जबकि ऐसे लोग जिन्हें लंबे समय से दर्द से दिक्कत हो रही है. उनका इलाज करने से पहले अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के अलावा जरूरत पड़ने पर एमआरआई की जांच तक करवायी जाती है. जिसके बाद यह पता चलता है कि मरीज के दर्द की वजह क्या है. हड्डियों और नसों के साथ ही मांस पेशियों में होने वाले दर्द की वजह इन जांच के जरिए पता चल जाती है. जिसके बाद उन मरीजों में जो दवा से ठीक होने लायक होते हैं. उन्हें दवा दी जाती है और जिस केस में ऑपरेशन की जरूरत होती है, उन्हें सम्बंधित विभाग में डॉक्टर के पास भेज दिया जाता है.

etv bharat
पेन क्लीनिक
पीएमएसएसवाई नयी बिल्डिंग में शुरू हुई पेन क्लीनिक प्रयागराज में प्रधानमंत्री स्वास्थ सुरक्षा योजना (Prime Minister's Health Protection Scheme) के तहत सुपर स्पेशिलिटी मल्टी स्टोरी ब्लॉक (Super Specialty Multi Story Block) बनाया गया है. जहां ओपीडी में पेन क्लीनिक की शुरुआत की गयी है. कोरोना काल के बाद नयी बिल्डिंग में इस क्लीनिक की शुरुआत की जा चुकी है. लेकिन इस पेन क्लीनिक के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. जिस वजह से आम लोग कम ही यहां पहुंचते हैं. अभी इस क्लीनिक में ज्यादातर एसआरएन अस्पताल के अलग-अलग विभागों से रेफर किये गए मरीज पहुंचते हैं. वहीं, अस्पताल के अलावा बाहर से जो मरीज दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन क्लीनिक पहुंचने लगे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जैसे- जैसे लोगों को पता चल रहा है वैसे- वैसे लोग दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस पेन क्लीनिक में पहुंच रहे हैं. मरीज कर रहे हैं पेन क्लीनिक की सराहनापेन क्लीनिक में आने वाले मरीज एक सिरे से पेन क्लीनिक की सराहना कर रहे हैं. 82 वर्षीय दाऊजी दयाल वार्ष्णेय का कहना है कि उन्हें कई सालों से तलवों में जलन और दर्द होता था. जिस वजह से वो सो तक नहीं पाते थे. लेकिन पेन क्लीनिक में हफ्ते भर के इलाज के बाद से ही राहत मिलना शुरू हो गया है, जिस वजह से अब वो दूसरों को भी यहां आने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस पेन क्लीनिक और बड़े स्वरूप में बनाया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज: जिले के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में मरीजों को दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए पेन क्लीनिक की शुरुआत कर दी गयी है. पेन क्लीनिक अस्पताल (Pain Clinic Hospital) की नयी बिल्डिंग में चल रही है. जहां पर आने वाले अलग -अलग बीमारियों और दर्द से परेशान मरीजों को पेन मैनेजमेंट के जरिये दर्द से मुक्ति दिलाते हैं. पेन क्लीनिक के पेन स्पेशलिस्ट डॉक्टर वैभव सिंह (Pain Specialist Dr Vaibhav Singh) का कहना है कि इस क्लीनिक का मकसद है कि मरीजों को हर तरह के दर्द से मुक्ति दिलाने के लिए उपचार किया जाए.


एसआरएन अस्पताल में पेन क्लीनिक के जरिये कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से लेकर नसों के खिंचाव की वजह से दर्द झेलने वाले मरीजों तक का इलाज किया जा रहा है. पेन स्पेशलिस्ट डॉ. वैभव सिंह का कहना है कि क्लीनिक में आने वाले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों तक के मरीजों को उपचार के जरिये दर्द से मुक्ति दिलाया जाता है. जिसके लिए डॉक्टर पेन मैनेजमेंट के तहत दवाओं और इंजेक्शन के जरिये मरीज को दर्द से राहत देने की कोशिश करते हैं.

पेन क्लीनिक की शुरुआत

गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दर्द से आराम दिलाने के लिए पहले दर्द का कारण जाना जाता है. उनका कहना है कि हर दर्द के पीछे कोई वजह होती है और उसे जाने बिना पूरी तरह से दर्द से मुक्ति नहीं दिलवायी जा सकती है. यही वजह है कि दर्द का कारण जानने के बाद मरीज को दर्द से पूरी तरह से आराम दिलाने के लिए दवाएं दी जाती हैं.

etv bharat
पेन क्लीनिक में पहुंचा मरीज
अलग अलग जांच के जरिये जानी जाती है दर्द की वजह पेन स्पेशलिस्ट डॉक्टर का कहना है कि जो भी दर्द से पीड़ित मरीज आते पहले उनकी हिस्ट्री पता की जाती है. जिसके जरिये ये पता किया जाता है कि दर्द किस वजह से हो रहा है. दर्द के पीछे की वजह पता चलने के बाद उससे मुक्ति दिलवाना आसान हो जाता है. डॉक्टर का कहना गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को बीमारी के स्टेज के अनुसार दवा दिया जाता है.
etv bharat
पेन क्लीनिक में पहुंचे मरीज

इसे भी पढ़ेंः लोकसभा उप चुनाव के नतीजों ने छोड़े कई सवाल, 2024 में किस करवट बैठेगा ऊंट?

जबकि ऐसे लोग जिन्हें लंबे समय से दर्द से दिक्कत हो रही है. उनका इलाज करने से पहले अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के अलावा जरूरत पड़ने पर एमआरआई की जांच तक करवायी जाती है. जिसके बाद यह पता चलता है कि मरीज के दर्द की वजह क्या है. हड्डियों और नसों के साथ ही मांस पेशियों में होने वाले दर्द की वजह इन जांच के जरिए पता चल जाती है. जिसके बाद उन मरीजों में जो दवा से ठीक होने लायक होते हैं. उन्हें दवा दी जाती है और जिस केस में ऑपरेशन की जरूरत होती है, उन्हें सम्बंधित विभाग में डॉक्टर के पास भेज दिया जाता है.

etv bharat
पेन क्लीनिक
पीएमएसएसवाई नयी बिल्डिंग में शुरू हुई पेन क्लीनिक प्रयागराज में प्रधानमंत्री स्वास्थ सुरक्षा योजना (Prime Minister's Health Protection Scheme) के तहत सुपर स्पेशिलिटी मल्टी स्टोरी ब्लॉक (Super Specialty Multi Story Block) बनाया गया है. जहां ओपीडी में पेन क्लीनिक की शुरुआत की गयी है. कोरोना काल के बाद नयी बिल्डिंग में इस क्लीनिक की शुरुआत की जा चुकी है. लेकिन इस पेन क्लीनिक के बारे में ज्यादा लोगों को जानकारी नहीं है. जिस वजह से आम लोग कम ही यहां पहुंचते हैं. अभी इस क्लीनिक में ज्यादातर एसआरएन अस्पताल के अलग-अलग विभागों से रेफर किये गए मरीज पहुंचते हैं. वहीं, अस्पताल के अलावा बाहर से जो मरीज दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन क्लीनिक पहुंचने लगे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि जैसे- जैसे लोगों को पता चल रहा है वैसे- वैसे लोग दर्द से छुटकारा पाने के लिए इस पेन क्लीनिक में पहुंच रहे हैं. मरीज कर रहे हैं पेन क्लीनिक की सराहनापेन क्लीनिक में आने वाले मरीज एक सिरे से पेन क्लीनिक की सराहना कर रहे हैं. 82 वर्षीय दाऊजी दयाल वार्ष्णेय का कहना है कि उन्हें कई सालों से तलवों में जलन और दर्द होता था. जिस वजह से वो सो तक नहीं पाते थे. लेकिन पेन क्लीनिक में हफ्ते भर के इलाज के बाद से ही राहत मिलना शुरू हो गया है, जिस वजह से अब वो दूसरों को भी यहां आने की सलाह देते हैं. इसके साथ ही उन्होंने मांग की है कि इस पेन क्लीनिक और बड़े स्वरूप में बनाया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.