प्रयागराज: जिले के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में मरीजों को दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए पेन क्लीनिक की शुरुआत कर दी गयी है. पेन क्लीनिक अस्पताल (Pain Clinic Hospital) की नयी बिल्डिंग में चल रही है. जहां पर आने वाले अलग -अलग बीमारियों और दर्द से परेशान मरीजों को पेन मैनेजमेंट के जरिये दर्द से मुक्ति दिलाते हैं. पेन क्लीनिक के पेन स्पेशलिस्ट डॉक्टर वैभव सिंह (Pain Specialist Dr Vaibhav Singh) का कहना है कि इस क्लीनिक का मकसद है कि मरीजों को हर तरह के दर्द से मुक्ति दिलाने के लिए उपचार किया जाए.
एसआरएन अस्पताल में पेन क्लीनिक के जरिये कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से लेकर नसों के खिंचाव की वजह से दर्द झेलने वाले मरीजों तक का इलाज किया जा रहा है. पेन स्पेशलिस्ट डॉ. वैभव सिंह का कहना है कि क्लीनिक में आने वाले कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों तक के मरीजों को उपचार के जरिये दर्द से मुक्ति दिलाया जाता है. जिसके लिए डॉक्टर पेन मैनेजमेंट के तहत दवाओं और इंजेक्शन के जरिये मरीज को दर्द से राहत देने की कोशिश करते हैं.
गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को दर्द से आराम दिलाने के लिए पहले दर्द का कारण जाना जाता है. उनका कहना है कि हर दर्द के पीछे कोई वजह होती है और उसे जाने बिना पूरी तरह से दर्द से मुक्ति नहीं दिलवायी जा सकती है. यही वजह है कि दर्द का कारण जानने के बाद मरीज को दर्द से पूरी तरह से आराम दिलाने के लिए दवाएं दी जाती हैं.
इसे भी पढ़ेंः लोकसभा उप चुनाव के नतीजों ने छोड़े कई सवाल, 2024 में किस करवट बैठेगा ऊंट?
जबकि ऐसे लोग जिन्हें लंबे समय से दर्द से दिक्कत हो रही है. उनका इलाज करने से पहले अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे के अलावा जरूरत पड़ने पर एमआरआई की जांच तक करवायी जाती है. जिसके बाद यह पता चलता है कि मरीज के दर्द की वजह क्या है. हड्डियों और नसों के साथ ही मांस पेशियों में होने वाले दर्द की वजह इन जांच के जरिए पता चल जाती है. जिसके बाद उन मरीजों में जो दवा से ठीक होने लायक होते हैं. उन्हें दवा दी जाती है और जिस केस में ऑपरेशन की जरूरत होती है, उन्हें सम्बंधित विभाग में डॉक्टर के पास भेज दिया जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप